भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार
अन्य समाचार मानव तस्करी के जुर्म में सैन्य अधिकारी को तीन साल की कैद
'

मानव तस्करी के जुर्म में सैन्य अधिकारी को तीन साल की कैद

PTI

- July,22 2012 11:13 AM IST

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल 24 जुलाई को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद तुगलक लेन स्थित बंगला संख्या 2 में अस्थायी तौर पर रहने जा सकती है । इसके कुछ समय बाद वह पुणे में उन्हें प्रदान किये गए आवास में रहने जायेंगी।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग :सीपीडब्ल्यूडी: के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति तुगलक लेन स्थित बंगला संख्या 2 में 25 जुलाई तक आ सकती हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस बंगले की मरम्मत करने और सजावट का कार्य एक जुुलाई को शुरू कर दिया गया था और अब यह पूरी तरह से तैयार है।

गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्रालय के तहत सीपीडब्ल्यूडी सरकारी बंगलों के रखरखाव का काम करती है।

उन्होंने बताया कि बंगले में एक छोटा सा पूजा घर भी बनाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है।

सेवानिवृति के बाद प्रतिभा पाटिल के रहने के लिए पुणे में बंगला चुना गया गया है। पुणे स्थानांतरित होने से पहले की अवधि के दौरान प्रतिभा तुगलक लेन स्थित बंगले में ही रहेंगी।

भाषा दीपक

संबंधित पोस्ट