सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMD
अन्य समाचार सुवर्णभूमि के ढांचे में कोई समस्या नहीं : यिंंगलुक
'

सुवर्णभूमि के ढांचे में कोई समस्या नहीं : यिंंगलुक

PTI

- July,14 2012 4:55 AM IST

थाईलैंड के प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा ने सुवर्णभूमि हवाई अड्डे के पश्चिमी रनवे को पहुंचे नुकसान के बाद उसकी सुरक्षा पर उठ रहे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया। आलोचकों ने इसके लिये आवश्यक सुरक्षा मानकों के पूरा न होने की बात कही थी।

उनके अनुसार इस क्षति के बारे में पहले ही पता चल गया था। यह एक ढांचागत समस्या नहीं थी।

हवाई अड्डे को पश्चिमी रनवे के 3,600 स्क्वायर सेंटीमीटर क्षेत्रफल वाले उत्तरी हिस्से में हुये नुकसान की मरम्मत के लिये बंद कर दिया गया था। जिस कारण गुरूवार रात से बहुत सी उड़ानें देरी से चल रही हैं और कई का मार्ग बदल दिया गया है।

यिंगलुक के अनुसार यह समस्या एक सामान्य टूट-फूट के कारण हुई थी।

सुवर्णभूमि हवाई अड्डे के प्रबंधन के अनुसार सितम्बर 2006 में इस हवाई अड्डे के शुरू होने के बाद से यह अब तक 15 लाख उड़ानों की सेवायें दे चुका है।

द डा़न म्यूइंग हवाईअड्डा जो पिछले कई सालों से एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा है उसे अब सस्ती उड़ानों के लिये प्रयोग किया जायेगा। यह हवाई अड्डा पिछले वर्षों में आयी बाढ़ से प्रभावित हुआ था, लेकिन अब इसकी मरम्मत की जा चुकी है और यह इस वक्त काम कर रहा है।

बहरहाल, बैंकॉक पोस्ट की खबर के मुताबिक आलोचकों ने सुवर्णभूमि के सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने को लेकर सवाल उठाया है।

थाईलैंड की पर्यटन परिषद की अध्यक्ष ने तीसरे रनवे के जल्द पूरा होने की बात कही। तीसरा रनवे 2017 तक बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने और अधिक संख्या में उड़ानों को यहां उतारने के लिये चौथे रनवे को बनाने की उपयोगिता का अध्ययन करने की मांग की।

भाषा:

संबंधित पोस्ट