अमेरिका में ‘शटडाउन’, 7.5 लाख कर्मचारियों की हो सकती है जबरन छुट्टीPF का किया मिसयूज, तो ब्याज समेत चुकानी होगी रकमSmallcap Stock: 5 साल में 350% से अधिक रिटर्न, कंपनी अब कर रही बड़ी तैयारी, शुक्रवार को फोकस में रहेंगे शेयरनुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरीOpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअपपोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्ति
अन्य समाचार दक्षिणी ग्रिड से फिर जुड़ी पहली इकाई
'

दक्षिणी ग्रिड से फिर जुड़ी पहली इकाई

PTI

- October,26 2013 12:53 AM IST

शिल्पा रियलिटी शो नच बलिए के छठे संस्करण में निर्देशक साजिद खान और नृत्य निर्देशक टेरेंस लुइस के साथ जज की भूमिका निभा रही हंै।

उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम के नए संस्करण में मैं पहले से पतली दिखाई दूंगी। मां बनने के बाद वज़न कम करने में समय लगता है। मुझे नृत्य की बहुत याद आती है और उसकी कमी खलती है लेकिन जब मैं अपने बच्चे को देखती हूं तो मुझे कुछ याद नहीं रहता।

शिल्पा ने कहा, इस बार कार्यक्रम में दिलचस्प प्रतिभागी भाग ले रहे है। खासकर कार्यक्रम में विनोद ठाकुर नाम के प्रतिभागी है जो विकलांग हैं और उनके पैर नहीं हैं लेकिन वह इसके बावजूद इसमें भाग ले रहे हंै। वह बहुत सकारात्मक हैं और उनमें गजब का उत्साह है।

उन्होंने कहा कि वह साजिद और टेरेंस के साथ फिर से कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं।

शिल्पा ने कहा, मैंने कार्यक्रम में पिछली बार भारतीय और पश्चिमी दोनों तरह के परिधान पहने थे लेकिन इस बार मैं पूरी तरह भारतीय परिधान पहनूंगी। मैं केवल साडि़यां पहनूंगी।

संबंधित पोस्ट