खेल

Boxing Day Test: मैच के दौरान शेन वॉर्न को किया जाएगा याद

Published by
भाषा
Last Updated- December 19, 2022 | 5:00 PM IST

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले ‘Boxing day’ टेस्ट मैच के दौरान अपना राष्ट्रीय गान गाते समय शेन वॉर्न के सम्मान में चौड़े हिस्सों वाली टोपी पहन कर उतरेंगे जैसे यह दिग्गज स्पिनर पहना करता था।

वॉर्न के मार्च में निधन के बाद पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में Boxing day टेस्ट मैच खेला जाएगा। वार्न ने इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 700वां विकेट लिया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कई अन्य कार्यक्रमों की भी योजना बनाई है जिसमें वॉर्न की जिंदगी और करियर में MCG की भूमिका को याद करना भी शामिल है।

वॉर्न को लेग स्पिन गेंदबाजी की कला को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने 15 साल के अपने करियर में 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए। दुनिया के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक वार्न का चार मार्च को थाईलैंड में निधन हो गया था। वह 52 वर्ष के थे।

First Published : December 19, 2022 | 4:02 PM IST