facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Duleep Trophy Final: 12 जुलाई को दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र के बीच होगा खिताबी मुकाबला

दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम पश्चिम है जबकि दक्षिण ने 14 बार खिताब जीता है और वह पश्चिम का दबदबा कम करना चाहेगा ।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:28 PM IST
South Zone batters R Sai Kishore (L) and Vyshak Vijaykumar celebrates the win over North Zone on the last day of second semifinal match of Duleep Trophy South Zone batters R Sai Kishore (L) and Vyshak Vijaykumar celebrates the win over North Zone on the last day of second semifinal match of Duleep Trophy

Duleep Trophy Final: दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र के खिलाड़ी बुधवार से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे तो नजरें खिताब जीतने के साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी कुछ लक्ष्य हासिल करने पर लगी होंगी । टीम के नजरिये से देखें तो पश्चिम ने दलीप ट्रॉफी फाइनल खेलकर 19 में जीत दर्ज की है । वह इस टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम है जबकि दक्षिण ने 14 बार खिताब जीता है और वह पश्चिम का दबदबा कम करना चाहेगा । पिछले साल फाइनल में दक्षिण को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली पश्चिम क्षेत्र टीम ने 294 रन से हराया था ।

दलीप ट्रॉफी के जरिये कुछ खिलाड़ी व्यक्तिगत लक्ष्य भी हासिल करना चाहेंगे और चेतेश्वर पुजारा इसका उदाहरण हैं । खराब फॉर्म के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से बाहर किये गए पुजारा अपनी उपयोगिता फिर साबित करने को लालायित होंगे ।

ये भी पढ़ें : IPL का वैल्यूएशन बढ़ा, अब फॉर्मूला वन के करीब पंहुचा 

उन्होंन मध्यक्षेत्र के खिलाफ सेमीफाइनल में पश्चिम के लिये 133 रन की पारी खेलकर जीत के नायक की भूमिका निभाई । दक्षिण के उपकप्तान मयंक अग्रवाल, बार बार चयनकर्ताओं की अनदेखी के शिकार सरफराज खान और टीम से बाहर पृथ्वी साव भी पिछले रणजी सत्र के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे । मयंक ने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में दो अर्धशतक लगाए लेकिन पश्चिम के सरफराज और पृथ्वी चल नहीं सके । हनुमा विहारी और वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन पर भी नजरें होंगी।

विहारी ने आखिरी बार भारत के लिये 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में खेला था जबकि सुंदर ने इस साल की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला खेली थी । चोटों और बढती प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें आगे मौके नहीं मिल सके लेकिन अब वे चयन का दावा पुख्ता करना चाहेंगे । वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किये गए तिलक वर्मा लाल गेंद के क्रिकेट में भी खुद को साबित करना चाहेंगे ।

टीमें :

दक्षिण क्षेत्र : हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, साइ सुदर्शन, रिकी भुई, आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी , प्रदोष रंजन पॉल, साइ किशोर, वी कावेरप्पा, वी विशाख, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल, एन तिलक वर्मा ।

पश्चिम क्षेत्र : प्रियांक पांचाल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, हार्विक देसाई, पृथ्वी साव, हेत पटेल, सरफराज खान, अर्पित वासवडा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, केदार जाधव, धर्मेंदसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, चिंतन गाजा, अर्जन नागवासवाला । मैच का समय : सुबह 9 .30 से ।

 

First Published - July 11, 2023 | 12:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट