facebookmetapixel
SIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़

ऑटो कंपनियों ने पकड़ी रफ्तार…

Last Updated- December 06, 2022 | 1:05 AM IST

देश की विशालतम कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बताया कि अप्रैल 2008 में कंपनी के कारों की घरेलू बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।


यह बढ़ोतरी 22.4 फीसदी की है। वर्ष 2008 के अप्रैल महीने में 59,539 कारों की ब्रिकी हुई, जबकि 2007 के अप्रैल में कंपनी के कारों की ब्रिकी 48,652 रही थी। इसके साथ ही 2008 के अप्रैल में कंपनी ने निर्यात में 64.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, यानी इस दौरान कंपनी ने 2,797 कारों का निर्यात किया।


खास बात यह कि कंपनी की ए 3 सेगमेंट कारों की बिक्री सर्वाधिक 97.1 फीसदी हुई। इसमें एसएक्स 4 और डिजायर मॉडल शामिल है, जिसकी ब्रिकी 4,187 हुई, जबकि पिछले वर्ष के समान महीने में 2,214 कार की बिक्री की हुई थी। इसके साथ ही ए 2 सेगमेंट में 27.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।


इनमें अल्टो, वैगन आर, जेन एस्टिलो और स्विफ्ट मॉडल शामिल हैं। अप्रैल महीने में कंपनी की लोकप्रिय मॉडल मारुति 800 की बिक्री में 29.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।


बिक्री का ब्योरा
अप्रैल 2008  – 59,539
अप्रैल 2007 –  48,652
निर्यात  – 2,797


हुंडई की बिक्री में 47 फीसदी का इजाफा


देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया ने इस अप्रैल में पिछले साल के इसी महीने में बेची गयीं कुल 27,069 कारों की तुलना में कुल 40,001 कारें बेची हैं। घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों को मिलाकर इस महीने इस कंपनी की बिक्री में कुल 47 फीसदी का इजाफा हुआ है।


घरेलू बिक्री की बात करें तो पिछले साल के अप्रैल की तुलना में इस अप्रैल में कंपनी ने 36 फीसदी ज्यादा कारें बेची हैं। पहले यह बिक्री जहां मात्र 15,728 कारों की थी वहीं इस बार उसने 21,501 कारंर बेचीं हैं। ए-1 कार सेगमेंट में हुंडई ने इस महीने 17,334 कारें बेची हैं।


इस श्रेणी में कंपनी की सैंट्रो, गेट्ज और लियो आती है। ए-2 और ए-3 कार सेगमेंट की बात करें तो साल के इस चौथे महीने में कंपनी ने क्रमश: 1,437 और 2,668 कारें बेची हैं। इस श्रेणी में कंपनी की एक्सेंट और वर्ना कारें आती हैं।


बिक्री का आंकड़ा
अप्रैल 2008  – 40,001
अप्रैल 2007  – 27,069
निर्यात  – 18,500


होंडा का फर्राटा


भारत में सबसे अधिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड की अप्रैल में मोटरसाइकिल बिक्री 9.03 प्रतिशत बढ़कर 2, 86, 252  इकाई हो गई।


पूर्व वर्ष के समान माह में कंपनी ने 2, 62, 544 इकाई का आंकड़ा दर्ज किया था। कंपनी नें बताया कि बिक्री का यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है, जब उद्योग ऊंचे ब्याज दर और वित्तपोषण के अभाव के तले दबा हुआ है। कंपनी ने हाल ही में शहरी युवाओं के लिए नए माडल लांच किए, जिनमें सीबीजेड एक्सट्रीम और हंक शामिल हैं।


बिक्री का ब्योरा
अप्रैल 2008  – 2,86,252
अप्रैल 2007  – 2,62,544


बजाज भी आगे


सीमा शुल्क की कटौती की घोषणा के बाद मंदी की मार झेल रहे दुपहिया वाहन उद्योग में अप्रैल माह में तेजी देखी गई। दुपहिया वाहन निर्माता बजाज आटो लिमिटेड के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल 2008 में 2,03,081 वाहनों की ब्रिकी की। जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 24 फीसदी ज्यादा है।


साल 2007 में कंपनी ने कुल 164,304 वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि इस दौरान कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 26 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 17,913 इकाई रह गई। अप्रैल माह में कंपनी के निर्यात में 42 फीसदी की वृद्धि हुई।


बिक्री का ब्योरा
अप्रैल 2008  – 20,3081
अप्रैल 2007  – 16,4304


टीवीएस बढ़त पर


टीवीएस मोटर कंपनी के दुपहिया वाहनों की बिक्री में अप्रैल माह में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 4.81 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल 2008 में कंपनी ने 1,09,037 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,04,803 वाहनों की बिक्री हुई थी।


कंपनी ने इस दौरान 58,202 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जबकि 19,034 स्कूटरों की बिक्री की गई। इस दौरान निर्यात में 41.24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने अप्रैल 2008 में 10,213 वाहनों का निर्यात किया।


बिक्री का ब्योरा
अप्रैल 2008  – 1,09,037
अप्रैल 2007  – 1,04,803

First Published - May 2, 2008 | 12:20 AM IST

संबंधित पोस्ट