facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

किसानों के लिए अनोखा बैंक

Last Updated- December 09, 2022 | 11:17 PM IST

उत्तराखंड में किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए एक अपने तरह का एक अनोखा किसान बैंक बनाया गया है।


इस बैंक की खासियत यह होगी कि यहां किसानों को महज 7 फीसदी की दर पर ऋण उपलब्ध होगा और बैंक में एकल खिड़की प्रणाली होगी। यानी कि किसानों को ऋण लेने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर भटकना नहीं होगा।

राज्य के कृषि मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रकाश जोशी के साथ मिलकर बुधवार को इस बैंक का उद्धाटन किया। इस बैंक की और एक बड़ी विशेषता यह होगी कि यहां किसान अपने कर्ज को नकदी के रूप में तो चुकता कर ही सकेंगे, साथ ही वे अपनी पैदावार के जरिये भी कर्ज चुका सकेंगे।

बैंक किसानों से उनकी पैदावार को खरीद लेगा और इस तरह उनका कर्ज भी चुकता हो जाएगा। किसानों को  अपनी फसलों को बेचने के लिए बाजार का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

शुरुआती चरण में राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में बैंक की 10 शाखाओं का परिचालन शुरू होगा।बैंक में अब तक 500 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है।

सदस्यता के लिए 50 रुपये की जमा राशि तय की गई है। बैंक में एक साझा सुविधा केंद्र तो होगा ही साथ ही किसानों के लिए अलग से एक नॉलेज बैंक की व्यवस्था भी होगी।

किसान बैंक ने किसानों को 7 फीसदी की दर पर कर्ज उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (यूजीबी) के साथ गठजोड़ किया है।  यूजीबी के अध्यक्ष टी कपूर ने बताया कि किसानों को जो ऋण दिया जाएगा, वह बाजार दर से 5 फीसदी कम दर पर होगा।

वहीं जोशी ने बताया कि वाजिब कीमत पर उन्नत किस्म की बीज उपलब्ध कराने के लिए बैंक ने माहिको सीड लिमिटेड जैसी प्रमुख बीज कंपनियों के साथ करार किया है। बैंक किसानों से जो फसल खरीदेगा उसे खुले बाजार में बेचने की योजना है।

First Published - January 28, 2009 | 8:42 PM IST

संबंधित पोस्ट