घटते दामों की कंपनी लेगी जिम्मेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:50 PM IST

मंदी के कारण सुस्त बिक्री से जूझ रही रियल एस्टेट कंपनियों ग्राहकों को लुभाने के लिए नई योजनाएं बना रही हैं।


संगठित रियल्टी कारोबार की कंपनी बाकेरी समूह ने अपनी आवासीय परियोजनाओं को पूंजी संरक्षण गारंटी देने का फैसला किया है।

यानी अगर आज आप कोई मकान खरीदते हैं और आपको मालिकाना हक दिये जाने तक उसका दाम घट जाता है तो इस घटे हुए कीमत की गारंटी यह रियल एस्टेट कंपनी देगी।

कंपनी तीन सालों तक मकान की मरम्मती के लिए भी मकान के मालिक से कोई शुल्क नहीं लेगी।

First Published : January 22, 2009 | 8:51 PM IST