महाराष्ट्र में 4 से खुलेंगे स्कूल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:46 AM IST

देश के कई राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र के स्कूल भी गुलजार होंगे। समूचे प्रदेश में 4 अक्टूबर से स्कूल फिर से खुल जाएंगे। स्कूली शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा था जिसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंजूरी दे दी है। हालांकि स्कूल खुलने के दौरान कोरोना दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में पांचवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इससे पहले केवल उन इलाकों के स्कूलों में ही ऐसी कक्षाएं संचालित की जा रही थी, जहां कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में थी। राज्य सरकार के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में पहली से सातवीं कक्षा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऐसी कक्षाएं अभी नहीं आयोजित होंगी।

First Published : September 24, 2021 | 11:00 PM IST