सालों बाद एचईसी में लौटी रौनक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:41 PM IST

हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एचईसी) ने लगातार तीसरे वित्त वर्ष में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है।
एचईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जी के पिल्लै ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2008-09 में 16.11 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। पिछले 20 सालों से कंपनी का प्रदर्शन का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा था।
पिछले वित्त वर्ष हुए 4.17 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले यह मुनाफा 286.33 फीसदी अधिक रहा है। कंपनी को इस साल लगभग 1,671.50 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। साल 1958 में स्थापित की गई कंपनी के लिए यह खास बात है।
इससे पहले कंपनी ने 1975-76 में 2 करोड़ और 1976-77 में कंपनी ने 3.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। हालांकि इससे पहले कंपनी ने सबसे अधिक मुनाफा 1988-89 में 12 करोड़ रुपये कमाया था। पर इसके बाद कंपनी के कारोबार में गिरावट आनी शुरू हो गई।

First Published : April 8, 2009 | 12:07 AM IST