facebookmetapixel
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमालInfosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, डील पाइपलाइन मजबूत; मुनाफा नई श्रम संहिता से दबाव मेंस्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारीQ3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

उत्तराखंड पर चढ़ा नैनो का जादू

Last Updated- December 10, 2022 | 9:44 PM IST

आम आदमी की कार बताई जा रही लखटकिया नैनो का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
लोग नैनो की बुकिंग के लिए लगातार टाटा मोटर्स के डीलरों को फोन मिला रहे हैं। अब रिटायर्ड सरकारी अधिकारी जी एस रावत को ही ले लीजिए वह टाटा मोटर्स के डीलर के यहां लगातार फोन कर रहे हैं।
दरअसल वह यह जानना चाहते हैं कि पहाड़ी राज्यों के लिए नैनो में पर्याप्त सुरक्षा है या नहीं? रावत के पास एक मारुति 800 पहले से ही है। लेकिन फि र भी नैनो बुक कराने के लिए बेताब हैं।
रावत ने बताया, ‘मेरे लिए पैसा कोई बड़ी चीज नहीं है। मैं सिर्फ इस बात की तसल्ली चाहता हूं कि नैनो पहाड़ी राज्यों में यात्रा करने के लिए सुरक्षित है या नहीं?’ रावत की तरह ही ऐसे और कई लोग हैं जो नैनो के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं। दरअसल नैनो उत्तराखंड में कंपनी के पंतनगर संयंत्र में ही बन रही है।
राज्य के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी से लेकर राज्य के किसानों तक सभी नैनो के लॉन्च होने पर खुशियां मना रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री खंडूड़ी ने बताया, ‘पंतनगर संयंत्र से नैनो का निकलना हमारी एक बड़ी उपलब्धि है।’ शैल शर्मा ने कहा, ‘नैनो उत्तराखंड में बनी है इसीलिए यह हमारी कार है।’
शर्मा रोजाना स्कूटी से कार्यालय जाते हैं। शर्मा ने बताया, ‘स्कूटी के मुकाबले कार ज्यादा सुरक्षित रहती है।’ देहरादून में टाटा मोटर्स के डीलर राकेश ओबेरॉय ने बताया कि नैनो की पूछताछ के लिए उनके यहां कई सौ फोन आते हैं।
टाटा मोटर्स को राज्य के पंतनगर में संयंत्र लगाने के लिए लगभग 950 एकड़ भूमि दी गई थी। राज्य सरकार से बातचीत के बाद कंपनी पंतनगर संयंत्र में नैनो के निर्माण के लिए किए गए अस्थायी फेरबदलों को स्थायी करने के लिए राजी हो गई थी। हालांकि इसके लिए राज्य सरकार ने कंपनी को कई करों में छूट भी दी है।

First Published - March 26, 2009 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट