facebookmetapixel
Delhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहीं

नैनो: हर तबके को भाई, सबने की बड़ाई

Last Updated- December 10, 2022 | 11:52 PM IST

टाटा की बहुप्रतीक्षित लखटकिया कार की बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन देश भर में संभावित खरीदारों ने इसे हाथों हाथ लिया। जहां नैनो के घर (उत्तराखंड) में बुकिंग के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में भी लोगों का जोश कहीं से कम नजर नहीं आया।
घर में स्वागत
धोती कुर्ता पहने 65 वर्षीय राजेंद्र सिंह उत्तराखंड के उन पहले व्यक्तियों में से हैं जिन्होंने गुरुवार को टाटा मोटर्स के शो रूम में कार की बुकिंग कराई।
देहरादून से 50 किमी दूर साहसपुर इलाके से आने वाले सिंह ने दुनिया की इस सबसे सस्ती कार को खरीदने के लिए आवेदन फॉर्म जमा कराने के पहले कार क फीचर्स की अच्छी तरह से जांच पड़ताल की। सिंह पेशे से एक किसान हैं और उन्होंने बताया, ‘मुझे यह कार बहुत अच्छी लग रही है और यह बहुत महंगी भी नहीं है।’
सिंह की ही तरह ऐसे हजारों खरीदारों ने राज्य के विभिन्न बुकिंग केंद्रों पर जाकर पहले ही दिन कार के लिए आवेदन फॉर्म जमा कराए। इन लोगों के लिए इस कार का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि टाटा की बहुचर्चित नैनो के लिए यह राज्य घर की तरह है।
टाटा मोटर्स के डीलरों ने भी बताया कि उन्हें संभावित खरीदारों की ओर से बेहतर प्रतिक्रियाएं मिली हैं। डीलरों के मुताबिक अकेले देहरादून में अब तक 2,000 से अधिक फॉर्म बिक चुके हैं। एसबीआई के उप महाप्रबंधक महीप कुमार ने बताया, ‘नैनो के प्रति लोगों को उत्साह बढ़ता ही जा रहा है।’
छत्तीसगढ़ में भी जोश
टाटा की इस लखटकिया कार की बुकिंग की होड़ में छत्तीसगढ़ के लोगों का उत्साह भी कहीं से कम नजर नहीं आया। राज्य में बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन हजारों की संख्या में संभावित खरीदारों ने बुकिंग कराई। सूत्रों ने बताया कि बुकिंग 25 अप्रैल तक जारी रहेगी।
डीलरों के अलावा लोगों ने बैंकों से भी काफी संख्या में फॉर्म खरीदे। एसबीआई ने राज्य भर में अपनी लगभग सभी शाखाओं पर फॉर्म उपलब्ध कराए हैं। एसबीआई के अधिकारी जॉन मारा ने बताया कि हजारों की संख्या में लोगों ने विभिन्न काउंटरों से बुकिंग फॉर्म खरीदे।
उन्होंने बताया कि कितने लोगों ने बुकिंग फॉर्म खरीदे इसका सही सही पता लगाने के लिए विभिन्न संख्या से आंकड़े मंगाए गए हैं। हालांकि उन्होंने अनुमान व्यक्त किया कि अकेले राजधानी रायपुर में 5,000 से अधिक फॉर्म बेचे गए होंगे।
वहीं डीलरों के मुताबिक उनके यहां से भी करीब 2,000 से अधिक फॉर्म बेचे गए हैं। एक डीलर ने बताया, ‘पहले ही दिन हमें लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।’ उन्होंने बताया कि जितने लोगों ने बुकिंग फॉर्म खरीदे उनमें से ज्यादातर कार खरीदने को लेकर गंभीर नजर आ रहे थे, हालांकि कुछ ऐसे भी लोग थे जो केवल कार की एक झलक देखने के लिए आए थे।
हर पीढ़ी को भाई
हैदराबाद के सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक खैरताबाद में जितने युवा खरीदार नैनो की बुकिंग के लिए आए थे उतने ही उम्रदराज लोग भी इसमें दिलचस्पी ले रहे थे। यानी कि पहली नजर में तो यही लग रहा है कि यह कार सभी उम्र के लोगों के दिल में जगह बना रही है। शहर में सुबह 9.30 बजे से ही लोग विभिन्न काउंटरों पर नैनो की बुकिंग के लिए जुटने लगे थे।
जहां ज्यादातर लोगों को इस बात की चिंता थी कि कार खरीदने के लिए उनके पास फाइनैंस के क्या विकल्प हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जो कार के फीचर्स के बारे में जानने को उत्सुक थे।
कॉनकोर्ड शो रूम के एजीएम हरि राम सिंह ने बताया कि सुबह से ही लोगों में इस कार को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था। उन्होंने बताया कि खरीदारों में कई मध्यम वर्गीय परिवारों के थे और कुछ युवा पेशेवर भी थे जो दोपहिया वाहनों से ऊपर उठकर चार पहिया वाहनों की सवारी करना चाह रहे हैं।

First Published - April 10, 2009 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट