facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: वेदांता, NTPC, ITC समेत शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल? देखें पूरी लिस्टउच्च गुणवत्ता वाले शेयर अब भी आकर्षक, 2026 में आय वृद्धि बनेगी बाजार की ताकतNetflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार

छठे चरण में कम पड़े वोट

Last Updated- December 11, 2022 | 8:56 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए गुरुवार को हुए मतदान में भी पिछला रिकॉर्ड नहीं टूट सका है। अच्छे मौसम और मतदान का समय बढ़ाने के बावजूद इस चरण में लगभग 55 फीसदी वोट पड़े हैं। शाम पांच बजे तक कुल 53.31 फीसदी वोट डाले गए थे। चुनाव आयोग ने अभी छठे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक प्रदेश के छठे चरण के चुनाव में गुरुवार को 10 जिलों की 57 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोट डाले गए। आंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले की 57 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शाम पांच बजे तक कुल 53.31 फीसदी मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि छठे चरण के मतदान में कुल 91,027 मतदाताओं को पोस्टल बैलट जारी किया गया, जिसमें से 64,611 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलट से मतदान किया गया। छठे चरण के निर्वाचन में कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं। चुनाव में कुल 25,326 मतदेय स्थल तथा 13,936 मतदान केंद्र थे।  उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा विकसित मोबाइल औप सी-विजिल पर कुल 206 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें जांच के दौरान 76 शिकायतें सही पाई गईं एवं उन पर कार्यवाही की गई। गुरुवार को ही पांचवें चरण में संपन्न हुए मतदान में प्रयागराज जिले की हंडिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान शांतिपूर्वक कराया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

First Published - March 3, 2022 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट