आईआईएम-बी ने भी बढ़ाई फीस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 10:42 PM IST

आईआईएम-बेंगलुरु ने मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में दो वर्षीय प्रबंधन स्नातकोत्तर पाठयक्रम के लिए फीस 25,000 रुपये बढ़ा दी है।
वहीं 2010-12 बैच के लिए फीस में 75,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
आईआईएम-बी के निदेशक पंकज चंद्रा ने बताया कि मौजूदा वर्ष में छात्रों को 5.25 लाख रुपये फीस के तौर पर चुकाने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि संस्थान के बढ़ते हुए खर्च के मद्देनजर फीस बढ़ाई गई है।  

First Published : April 2, 2009 | 9:44 PM IST