अक्षय ऊर्जा मंत्रालय ने हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद को सौर शहर बनाने के लिए चुना है।
पिछले हफ्ते ही ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया गुड़गांव के लिए मंत्रालय की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है, जबकि उम्मीद है कि फरीदाबाद के लिए भी मंत्रालय से जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।
इस कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत ‘सौर शहरों का विकास’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य शहरों को भविष्य में होने वाली ऊर्जा की किल्लत से बचने के लिए तैयार करना है।
इस कार्यक्रम के तहत 50 हजार से 5 लाख तक की जनसंख्या वाले लगभग 60 शहरों को सौर ऊर्जा से संपन्न शहर बनाने का लक्ष्य रखा है। इनमें से लगभग 15 शहरों को मंत्रालय की मंजूरी भी मिल चुकी है।
इस परियोजना के तहत अगले 5 साल में इन शहरों में पारंपरिक ऊर्जा के इस्तेमाल में लगभग 10 फीसदी की कमी लाने की कोशिश की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत शहर में अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति करने के लिए स्थानीय प्रशासन को मास्टर प्लान बनाने में केंद्र से मदद दी जाएगी।
स्थानीय प्रशासन पर संयंत्र स्थापित करना और उनके परिचालन की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को अंतिम रूप देने से पहले इस योजना पर सभी हिस्सेदारों के साथ मिलकर बातचीत की जाएगी। परियोजना में कार्बन फाइनैंसिंग मुहैया कराने के लिए भी प्रस्ताव पेश किया जाएगा।