facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राह

जश्न-ए-आजादी पर ऑफर्स की झड़ी

Last Updated- December 07, 2022 | 3:03 PM IST

जश्न-ए-आजादी के मौके पर शॉपिंग करने वालों के लिए देश भर के रिटेल स्टोर में ऑफर्स की झड़ी लगने वाली है।


रिटेल स्टोर बिग बाजार जहां एक बार फिर ऑफर्स के साथ मैदान में उतरने को तैयार है, वहीं दूसरे स्टोर्स भी इस बारे में अंतिम फैसला लेने में जुट गए हैं। बिग बाजार में ये ऑफर 13 अगस्त से 17 अगस्त तक उपलब्ध होंगे।

राशन के सामान से लेकर कपड़े, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान, यानी वहां जो कुछ उपलब्ध है, सभी में कुछ न कुछ छूट दी जाएगी। खास बात ये है कि इस बार बिग बाजार ऑफर्स के साथ 32 ईंच का एलसीडी टीवी भी लेकर आ रहा है। इस दौरान बिग बाजार के रिटेल स्टोर्स सुबह 8 बजे से रात के11 बजे तक खुले रहेंगे। कंपनी के डिप्टी मैनेजर (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन) ने यह जानकारी दी।

डिप्टी मैनेजर लीलाधर ने बताया कि इस साल कंपनी ने 300 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य रखा है और यहां केहॉट सेलिंग आइटम यानी रिफाइंड तेल, चीनी और बासमती चावल (5-5 किलो) के पैक पर इस बार 100 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। गौरतलब है कि 26 जनवरी के मौकेपर यह पैक 400 रुपये की छूट के बाद 599 रुपये की कीमत पर उपलब्ध था। 26 जनवरी को ये ऑफर 60-65 रिटेल स्टोर पर उपलब्ध थे, लेकिन अब रिटेल स्टोर की संख्या बढ़कर करीब 95 हो गई है और इन सभी स्टोर्स पर जश्न-ए-आजादी के ऑफर्स उपलब्ध होंगे।

26 जनवरी के मौके के लिए कंपनी ने 250 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा था और इसे हासिल कर लिया गया था। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि इस बार भी बिक्री लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। फ्यूचर ग्रुप ने ही जश्न-ए-आजादी और गणतंत्र दिवस के मौकेपर ऐसे ऑफर्स की शुरुआत की थी। कम से कम उस साल कंपनी ने अकेले ही मोर्चा संभाला था। बाकी रिटेल स्टोर पीछे रह गए थे। तीन साल पहले जब पहली बार इसकी शुरुआत हुई थी तो दिल्ली एनसीआर इलाके में मौजूद इनके स्टोर्स में काफी अफरातफरी मची थी।

स्टोर के बाहर सड़कों पर भी जाम लग गया था। उससे सबक लेते हुए कंपनी ने बाद के समय में एहतियात के तौर पर पुख्ता इंतजाम किए थे और तब से लेकर आज तक इस तरह की परेशानी नहीं हुई है। लीलाधर ने बताया कि अगर ऑफर्स के दौरान एलसीडी टीवी का स्टॉक खत्म होने की स्थिति में भी ग्राहक बुकिंग राशि देकर इसकी बुकिंग करा सकेंगे और 10-15 दिनों केअंदर इसकी डिलिवरी कर दी जाएगी। इस बारे में बिग एपल रिटेल के मार्केटिंग अधिकारी रजत गुप्ता ने कहा – निश्चित रूप से हम ऑफर्स लेकर आएंगे, लेकिन अभी इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है।

कुल मिलाकर फिलहाल उन्होंने इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है। उधर, सुभिक्षा रिटेल स्टोर में जश्न-ए-आजादी के मौके पर किसी तरह के ऑफर्स नहीं मिलने वाले। कंपनी के प्रेजिडेंट (नॉर्थ) आशू फाकेने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि सुभिक्षा के स्टोर्स में पहले से चल रहे ऑफर्स ही जश्न-ए-आजादी के मौके पर उपलब्ध रहेंगे।

First Published - August 5, 2008 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट