उत्तरी बंगाल के कूचबिहार हवाई अड्डे पर तीन माह में हवाई यातायात शुरू होने की संभावना है। निर्धारित समय से करीब एक साल बाद यहां विमानों की आवाजाही शुरू होगी।
एएआई ने हवाईअड्डे का विस्तार और आधुनिकीकरण का काम पूरा कर लिया था। लेकिन डेक्कन द्वारा संचालित एक अतिरिक्त विमान की जरूरत के चलते यहां विमानों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी थी। डेक्कन के कार्यकारी अध्यक्ष कैप्टन गोपीनाथ ने बताया कि इस साल के मध्य तक कूचबिहार हवाईअड्डे के बेड़े में एक अतिरिक्त एटीआर विमान के शामिल हो जाने के बाद हम यहां यातायात शुरू होने की अपेक्षा करते हैं।