गुजरात में 50,000 करोड़ निवेश करेगा एस्सार समूह

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

एस्सार समूह ने अगले तीन वर्षो के दौरान गुजरात में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। समूह के अध्यक्ष शशि रूईया ने अहमदाबाद में कंपनी की विनिर्माण इकाई के उद्धाटन समारोह के दौरान इस बात की घोषणा की।
राज्य में कंपनी की निवेश योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, ‘अभी तक हम राज्य में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं और इस्पात एसईजेड, तेल और गैस तथा बिजली क्षेत्र में अगले तीन वर्षो के दौरान हम 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं।’
एस्सार आयल लिमिटेड ने कुछ महीनों पहले घोषणा की थी कि वह जामनगर के करीब स्थित वादीनार रिफाइनरी की क्षमता को 1.05 करोड़ टन से बढ़ाकर 3.4 करोड़ टन करेगी। इस विस्तार योजना पर करीब 24,000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। यह रिफाइनरी पिछले साल नवंबर में चालू हुई थी और इसकी प्रभावी क्षमता 1.05 करोड़ टन है। रिफाइनरी पर अभी तक 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है।
सूत्रों ने बताया है कि एस्सार करीब 10,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,200 मेगावाट की बिजली परियोजना की स्थापना करने की योजना भी बना रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी गुजरात में इस्पात उत्पादन क्षमता को 46 लाख टन से बढ़ाकर 90 लाख टन करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एस्सार समूह की होल्डिंग कंपनी एस्सार ग्लोबल ने भारत में अपने इस्पात उत्पादन की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है और इसके लिए करीब 2 अरब डालर का निवेश किया जाएगा। एस्सार 5 अरब डालर के निवेश से अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाकर 6,000 मेगावाट करेगी। एस्सार आयल ने हाल में 2 अरब डालर की प्रतिभूतियां जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने का फैसला किया है।

First Published : March 3, 2008 | 8:53 PM IST