facebookmetapixel
BMC Election: महानगरपालिका चुनाव में करीब 50% मतदान, एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को बहुमतL&T Tech Q3FY26 results: मुनाफा 6% घटकर ₹302 करोड़ पर आया, नए लेबर कोड से बढ़ी लागतNFO Alert: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन खुलेगा Parag Parikh Large Cap Fund; ₹1,000 से SIP शुरूIndia-EU trade deal: व्यापार समझौता 27 जनवरी तक संभव! EU नेता 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथिTrade Data: दिसंबर महीने में निर्यात 1.87% बढ़ा, आयात बढ़ने से व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर तक बढ़ाFlipkart डील पर टाइगर ग्लोबल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कैपिटल गेन टैक्स छूट से किया इनकारमोटर बीमा में दबाव के बावजूद ICICI Lombard पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, टारगेट ₹2300 तयजब शेयर बाजार लड़खड़ाया, तब BAFs ने संभाला; एक्सपर्ट्स बता रहे 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइसबजट 2026 से रियल एस्टेट को बड़ी उम्मीदें: अफोर्डेबल और रेंटल हाउसिंग पर फोकस जरूरीलाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹180 के टारगेट के साथ शुरू की कवरेज

फिल्म सिटी के साथ ओटीटी के लिए डेटा केंद्र भी बनेगा

Last Updated- December 15, 2022 | 1:26 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में 1,000 एकड़ में आधुनिक फिल्म सिटी और इन्फोटेनमेंट जोन बनाएगी। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। प्रस्तावित फिल्म सिटी पर जल्दी ही काम शुरू होगा। बॉलीवुड की दो दर्जन से ज्यादा हस्तियों ने प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत की जिनमें अनुपम खेर, परेश रावल, उदित नारायण, नितिन देसाई, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अशोक पंडित, सतीश कौशिक सहित जैसे अनेक दिग्गज शामिल थे। इससे पहले रविवार को मशहूर बॉलीवुड फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री से राजधानी में मुलाकात की और फिल्म सिटी की संभावनाओं पर बातचीत की थी।
फिल्मकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आधुनिक फिल्म सिटी और इन्फोटेनमेंट जोन की स्थापना का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इसे सर्वोत्कृष्ट डेडिकेटेड इन्फोटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जाए। आने वाला समय ओटीटी व मीडिया स्ट्रीमिंग का है। इसके लिए उच्च क्षमता वाले विश्वस्तरीय डेटा केंद्र की स्थापना भी इन्फोटेनमेंट जोन में की जाएगी। बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे सेक्टर-21 में लगभग 1,000 एकड़ भूमि पर इसका विकास होगा। इसमें 220 एकड़ कमर्शियल एक्टिविटी के लिए आरक्षित होगा। यह मथुरा-वृंदावन से 60 और आगरा से 100 किमी की दूरी पर है। यहां फिल्म सिटी के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे के साथ-साथ 35 एकड़ में फिल्म सिटी पार्क भी विकसित करेंगें। यह क्षेत्र रेल और सड़क परिवहन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। एशिया का सबसे बड़ा जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समीप ही है। यह भी शीघ्र तैयार हो जाएगा। 
फिल्म निर्माता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने कहा कि भारत में अब भी एनिमेशन उद्योग नहीं है। आज की फिल्मों में इसका बड़ा असर है। प्रदेश में अगर इस दिशा में कोशिश हो तो काफी सुविधा होगी। 

First Published - September 23, 2020 | 12:47 AM IST

संबंधित पोस्ट