महाराष्ट्र में कॉलेज और विश्वविद्यालय खुले

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:07 AM IST

महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले डेढ़ साल से बंद रहे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को विद्यार्थियों के लिए बुधवार को फिर से खोल दिया गया। कोरोना के दोनों टीके लगवा चुके छात्र गैर-कृषि कॉलेजों, राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाओं में भाग ले सकते हैं।  
राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कक्षाओं में सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली हों।    

First Published : October 20, 2021 | 11:20 PM IST