उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में बिजली ट्रांसमिशन के लिए लगने वाली बोली को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
लखनऊ में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश बिजली कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने फ्रैंचाइजी मॉडल पर बिजली का ट्रांसमिशन करने के लिए प्रस्तावित बोली को टाल दिया है।
इस बैठक में टोरेंट, जमशेदपुर यूटिलिटीज ऐंड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड, कल्पतरु, रिलायंस, एचसीएल, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स, अवन्ता, नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड और एटूजेड पावर लिमिटेड जैसी निजी क्षेत्र की बिजली कंपनियां भी शामिल हुई थी। इसके लिए तकनीकी बोलियां 14 फरवरी को आमंत्रित की जाएंगी।
जबकि यूपीपीसीएल वित्तीय बोलियां 16 फरवरी को आमंत्रित करेगी।