बुधवार के कारोबारी सत्र में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। आईटीसी और वाहन शेयरों में बिकवाली से बाजार लुढ़का।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 81,312 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 73 अंक लुढ़ककर 24,752 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटीसी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, अल्ट्रा टेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा लुढ़के। वहीं बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी पोर्ट्स और एचसीएल टेक के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।