मल्टीमीडिया

Video: TATA Starbucks को लेकर बुरी खबर

टाटा स्टारबक्स, टीसीपीएल और अमेरिका-आधारित स्टारबक्स कॉर्पोरेशन के साथ 50:50 प्रतिशत पर स्टारबक्स कैफे की क्यूएसआर श्रृंखला संचालित करता है।

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- May 28, 2025 | 9:33 PM IST

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) की नई सालाना रिपोर्ट के अनुसार, टाटा स्टारबक्स का घाटा वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 135.7 करोड़ रुपये हो गया है, लेकिन इसका राजस्व पांच प्रतिशत बढ़कर 1,277 करोड़ रुपये हो गया है।

टाटा स्टारबक्स, टीसीपीएल और अमेरिका-आधारित स्टारबक्स कॉर्पोरेशन के साथ 50:50 प्रतिशत पर स्टारबक्स कैफे की क्यूएसआर श्रृंखला संचालित करता है। इसने वित्त वर्ष 24 में 82.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

Video: कैसे रहे Voltas के Q4 results ?

Video: SBI Board ने FY26 में $3 billion जुटाने की दी मंजूरी

Video: Share Market: Nifty 7 महीने में पहली बार 25,000 को क्रास कर गया, जानें विस्तार से l Sensex l Nifty l

First Published : May 28, 2025 | 9:29 PM IST