facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावित

SBI ने नई फिक्स्ड डिपॉजिट दर 2023 जारी की, देखें पूरी डिटेल 

SBI ने लेटेस्ट FD दर 2023 जारी की है। एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI वीकेयर और SBI अमृत कलश जैसी विशेष FD योजनाएं भी ऑफर करता है।

Last Updated- August 08, 2023 | 7:42 PM IST
SBI Q4 Results

SBI के पास उन लोगों के लिए विशेष योजनाएं हैं जो फिक्स्ड डिपॉजिट में अपना पैसा बचाना चाहते हैं। ये योजनाएं उन रेगुलर तरीकों से अलग हैं जिनसे आप एक निश्चित अवधि के लिए पैसे बचा सकते हैं।

लोग अक्सर बचत के रूप में अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में रखना पसंद करते हैं। वे अच्छा रिटर्न पा सकते हैं और जब भी उन्हें ज़रूरत हो पैसा निकालना आसान होता है, चाहे वे थोड़े समय के लिए बचत करें या लंबे समय के लिए। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ खास एफडी योजनाएं हैं। उनके पास वृद्ध लोगों के लिए एक SBI WeCare है, और दूसरी SBI अमृत कलश है, जो ज्यादा रिटर्न देती हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI WeCare के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून, 2023 थी। हालांकि, SBI अमृत कलश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त, 2023 है।

फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए SBI के लेटेस्ट रेट

7 दिन से 10 साल की अवधि के बीच SBI फिक्स्ड डिपॉजिट आम ग्राहकों को 3 फीसदी से 7.1 फीसदी तक रिटर्न देता है। वरिष्ठ नागरिकों को ऐसे डिपॉजिट पर 40 आधार अंक अतिरिक्त मिलेंगे।

ये रहा फिक्स्ड डिपॉजिट की नई ब्याज दरों का चार्ट

SBI has released the latest fixed deposit rates 2023, check full details below

SBI अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम:

भारतीय स्टेट बैंक ने एक विशेष हाई-इंटरेस्ट रेट एफडी योजना, यानी अमृत कलश पेश की है। SBI अमृत कलश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त, 2023 है। स्पेशल एफडी योजना की अवधि 400 दिन है और यह नियमित ग्राहकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करती है।

SBI WeCare डिपॉजिट योजना:

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक और विशेष योजना SBI WeCare है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को 5 वर्ष से 10 वर्ष के बीच की अवधि पर हाई इंटरेस्ट रेट देती है। SBI WeCare योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ा दी गई है। यह WeCare डिपॉजिट योजना नई फिक्स्ड डिपॉजिट और परिपक्व जमा (maturing deposits) के रिन्यू पर उपलब्ध है। इस पर 7.50 फीसदी की ब्याज दर मिलती है।

First Published - August 8, 2023 | 7:42 PM IST

संबंधित पोस्ट