facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

PM Internship Scheme 2024: सरकार ने शुरू की ‘PM इंटर्नशिप स्किम’; हर माह मिलेंगे ₹5 हजार, ऐसे करें अप्लाई

PM इंटरशिप स्किम के तहत हर 5000 रुपये दिए जाएंगे। इसमें से 4500 रुपये सरकार देगी और 500 रुपये कंपनी अपने सीएसआर फंड से देगी।

Last Updated- October 04, 2024 | 1:19 PM IST
PMJJBY

PM Internship Scheme 2024: केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं के लिए ‘PM इंटर्नशिप स्किम’ (PM Internship Scheme) शुरू कर दी है। इस स्किम के तहत 21 साल से 24 साल की उम्र के 1,25,000 युवाओं को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए 800 करोड़ रुपये अलॉट किए गए हैं।

बता दें कि इंटर्नशिप योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 23 जुलाई के बजट भाषण में की थी। यह स्किम देश रोजगार पर बल देने की सरकार की योजना का हिस्सा है। इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी।

इंटर्नशिप योजना (Internship Scheme) के तहत सरकार ने भारत की शीर्ष कंपनियों में अगले 5 साल के दौरान एक करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है।

अप्लाई करने के लिए जरुरी क्राइटेरिया

  • अप्लाई करने वाले छात्रों के पास हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से सर्टिकिकेट, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा या ग्रेडुएशन होनी चाहिए।
  • इसके अलावा भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। साथ ही कही नौकरी नहीं लगी होनी चाहिए। इसके अलावा ऑनलाइन या दूर किसी जगह से पढ़ाई करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
  • अपने पसंद के सेक्टर, भूमिका और कार्यस्थल के आधार पर 5 अवसरों तक कर सकते हैं आवेदन।

कितनी मिलेगी सैलरी ?

  • इंटर्नशिप ‘जॉइन’ करने को लेकर एकबारगी 6,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्हें पीएम जीवन ज्योति बीमा और पीएम सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा।
  • हर 5000 रुपये दिए जाएंगे। इसमें से 4500 रुपये सरकार देगी और 500 रुपये कंपनी अपने सीएसआर फंड से देगी। अगर कंपनी चाहे तो अपनी तरफ से 500 रुपये से ज्यादा का भी भुगतान कर सकती है।

PM इंटरशिप स्किम के लिए कैसे अप्लाई ?

  • पीएम इंटरशिप स्किम को ऑनलाइन पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार पोर्टल पर 12 से 25 अक्टूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदनकर्ताओं का चयन 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
  • कंपनियां उम्मीदवारों का चयन 27 अक्टूबर से सात नवंबर के दौरान करेंगी। उसके बाद चुने गये उम्मीदवारों के पास कंपनियों की इंटर्नशिप का ऑफर स्वीकार करने के लिए 8 से 15 नवंबर तक का समय होगा। इंटर्नशिप दो दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने के लिए होगी।

कब से शुरू होगी इंटर्नशिप ?

वास्तविक इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी। अब तक कंपनी मामलों के मंत्रालय ने 111 कंपनियों को इसमें शामिल किया है, जिसमें कृषि एवं संबंधित गतिविधियों, ऑटोमोटिव, फार्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं।

8 लाख से ज्यादा कमाई वाले नहीं कर सकेंगे अप्लाई

अगर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के परिवार की सालाना आमदनी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 8 लाख रुपये से ऊपर होगी या उसके परिवार में सरकारी कर्मचारी होगा तो उसे आवेदन का पात्र नहीं माना जाएगा।

First Published - October 4, 2024 | 10:32 AM IST

संबंधित पोस्ट