facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

90% मुनाफा बनाएगा Zee Ent का Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, निवेश के लिए बेहतरीन मौका

ZEEL का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू लगातार सात तिमाहियों से बढ़ रहा है। Q3FY25 में इसमें 6.6% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण Zee5 सब्सक्रिप्शन में तेजी है।

Last Updated- March 06, 2025 | 5:08 PM IST
Stocks To Watch Today

Zee Entertainment (ZEEL) के प्रमोटरों ने हाल ही में खुले बाजार से करीब 2.7 लाख शेयर खरीदे, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹27 करोड़ है। इस खरीद के बाद प्रमोटरों की हिस्सेदारी 3.99% से बढ़कर 4.28% हो गई है। नुवामा ब्रोकरेज का मानना है कि प्रमोटरों द्वारा की गई यह खरीदारी कंपनी के भविष्य के प्रति उनके भरोसे को दर्शाती है, जिससे छोटे निवेशकों का भी आत्मविश्वास बढ़ेगा। ब्रोकरेज ने ZEEL पर ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसके लिए 12 महीने का टारगेट प्राइस ₹185 तय किया है, जो मौजूदा कीमत ₹98 से 90% का संभावित रिटर्न दिखाता है।

मजबूत सब्सक्रिप्शन ग्रोथ और एड रेवेन्यू में सुधार की उम्मीद

ZEEL का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू लगातार सात तिमाहियों से बढ़ रहा है। Q3FY25 में इसमें 6.6% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण Zee5 सब्सक्रिप्शन में तेजी है। आने वाले तिमाहियों में भी यह ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, विज्ञापन से होने वाली कमाई फिलहाल दबाव में है, लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 तक इसमें सुधार हो सकता है। खासकर, शहरी बाजारों में मांग बढ़ने और क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से FMCG कंपनियों का विज्ञापन खर्च बढ़ सकता है, जिससे Zee के एड रेवेन्यू को फायदा होगा।

अट्रैक्टिव वैल्यूएशन, निवेश के लिए बेहतरीन मौका?

ZEEL का स्टॉक अभी 10x P/E रेशियो पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका एक साल का औसत 14x P/E रहा है। यानी स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है और मौजूदा कीमत पर निवेश के लिए एक शानदार मौका हो सकता है। कंपनी फिलहाल चार बड़े वर्टिकल – लाइनियर, डिजिटल, मूवी और म्यूजिक पर फोकस कर रही है। इसके अलावा, गेमिंग सेक्टर में भी कंपनी नए मौके तलाश रही है।

क्या निवेशकों को ZEEL में निवेश करना चाहिए?

Zee Entertainment की रणनीति और प्रमोटरों द्वारा की गई हालिया खरीदारी इस बात का संकेत देती है कि कंपनी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए मजबूत स्थिति में है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी FY26 तक EBITDA मार्जिन को 18-20% तक ले जाने की योजना पर काम कर रही है, जिससे आगे और मजबूती देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक, अगर कंपनी अपने सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन रेवेन्यू में और सुधार लाती है, तो ZEEL का स्टॉक अगले 12 महीनों में ₹185 तक पहुंच सकता है, जिससे निवेशकों को 90% तक का मुनाफा होने की संभावना है।

First Published - March 6, 2025 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट