जुलाई में येस बैंक जुटाएगा रकम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 9:15 AM IST

मुश्किल में फंसा येस बैंक जुलाई के दूसरे हफ्ते में 15,000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम पेश करने के लिए तैयार है। इस इश्यू में एंकर निवेशक का हिस्सा 4,500 करोड़ रुपये तक का होगा। एक बैंकर ने यह जानकारी दी।
इस इश्यू का प्रबंधन एसबीआई कैप्स करेगा और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मौजूदा बाजार भाव के मुकाबले अच्छी खासी छूट पर इसकी पेशकश की जाएगी।
सोमवार को येस बैंक का शेयर 27.75 रुपये पर बंद हआ और इस तरह से उसका बाजार मूल्यांकन 34,828 करोड़ रुपये रहा। इश्यू की बिक्री के लिए बैंक ने पहले ही संभावित निवेशकों से बातचीत शुरू कर दी है। निवेशकों ने बैंक से कहा है कि अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम पेश करने से पहले वह अपना खाता-बही साफ कर ले। एक बड़े संस्थान के अधिकारी ने यह जानकारी दी। बैंक की पूंजी जुटाने वाली समिति की अगले हफ्ते दोबारा बैठक होगी, जिसमें निवेशकों की मांग की समीक्षा की जाएगी।
बैंक ने सोमवार को ऐलान किया कि वह अपने बॉन्डों पर ब्याज भुगतान में नाकाम रहा, इसके बाद पूंजी आधार को मजबूत बनाने के लिए रकम जुटाना महत्वपूर्ण हो गया है। आरबीआई ने कहा है कि बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात नियामकीय अनिवार्यता से नीचे है।

First Published : June 23, 2020 | 12:19 AM IST