Categories: बाजार

टीवी 18 खरीदेगा आईबीएन 18 में हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 5:49 AM IST

टीवी 18, आईबीएन 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगा। कंपनी ने इस बात की सूचना शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी।
टीवी 18, आईबीएन 18 के 15 करोड़ वारंट खरीदेगा और प्राथमिकता के आधार पर आईबीएन 18 के प्रत्येक शेयर को 102 रुपये की दर से परिवर्तित किया जाएगा।
कंपनी द्वारा बीएसई को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीवी 18 यह विश्वास रखती है कि रणनीतिक पहल शेयरधारकों के लिए काफी फायदेमंद है और इसलिए आईबीएन 18 के सारे टीवी चैनल टीवी 18 के साथ होंगे और यह वेब 18 परिवार का भी हिस्सा होंगे।

First Published : November 28, 2008 | 12:13 PM IST