किसी भी कॉर्पोरेट जगत की ही तरह त्योहारों से पर्यटन उद्योग को भी काफी उम्मीदें हैं। पहले मंदी और उसके बाद मानसून सीजन ने पर्यटन उद्योग की बढ़ोतरी पर ब्रेक लगाने शुरू कर दिए। लेकिन अक्टूबर से शुरू होने वाले त्योहारों के साथ ही
टूर ऑपरेटरों के चेहरों पर एक बार फिर खुशी
झलकने लगी है।
ट्रैवल कंपनी कॉक्स ऐंड किंग्स इंडिया लिमिटेड का कहना है कि दिवाली पर मेट्रो शहरों में बसे लोग घूमने के लिए जरूर निकलते हैं। दिवाली पर कंपनियों की ओर से मिलने वाले बोनस का इस्तेमाल लोग अपने परिवारवालों के साथ घूमने के लिए करते हैं। पिछले कुछ महीनों से पर्यटन उद्योग में वृद्धि दर 10 से 15 प्रतिशत थी, लेकिन कॉक्स ऐंड किंग्स के कॉर्पोरेट कम्युनिकेंशंस प्रमुख थॉमस थोटाथिल का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार त्योहारी सीजन में उन्हें 20 से 25 प्रतिशत अधिक कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने इस सीजन के लिए अभी तक बुक किए जा चुके पैकेजों की जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि कुछ हजार पैकेज बुक किए जा चुके हैं।
दिल्ली के एक टूर ऑपरेटर ने बताया कि इस साल हमें अधिक पैकेज बेच पाने की उम्मीद कम है। हमारे यहां पैकेज के लिए पूछताछ में भी कमी आई है। बेशक सीजन के दौरान पिछले कुछ महीनों से तो कारोबार 10 से 15 फीसदी बेहतर होगा, लेकिन यह इजाफा सीजन को देखते हुए ज्यादा नहीं
माना जा सकता।
पर्यटन क्षेत्र की कंपनी मेकमाई ट्रिप डॉट कॉम के सह–संस्थापक सचिन भाटिया का कहना है कि मंदी के बावजूद लोग बेशक अपने पैकेज को कम कर देते हैं, लेकिन वे घूमने जरूर जाते हैं। हमें उम्मीद है कि जनवरी, 2009 के मध्य तक महीना–दर–महीना के आधार पर हमारे कारोबार में 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा होता रहेगा।
मेकमाई ट्रिप और कॉक्स ऐंड किंग्स की ही तरह ट्रैवल पोर्टल ईजीगो1 डॉट कॉम को भी कारोबार में 20 प्रतिशत इजाफा होने की उम्मीद है। पोर्टल कंपनी की सीओओ नीलू सिंह का कहना है कि कंपनी सही–सही आंकड़े तो नहीं मुहैया करा पाई लेकिन उसके अनुसार कंपनी लगभग 5,000 पैकेज तो बेच लेगी।