facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

2024 में 200% Dividend देने वाली TATA Company अब फिर दे सकती है रिवॉर्ड, Q4 नतीजों की तारीख तय

कंपनी ने बताया कि 'Designated Persons' के लिए 25 मार्च 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी गई है, जो नतीजों के सार्वजनिक होने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी।

Last Updated- April 21, 2025 | 8:34 PM IST

टाटा ग्रुप (TATA Group) की पावर और एनर्जी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टाटा पावर (TATA Power) ने अपने जनवरी से मार्च 2025 (Q4FY25) के तिमाही नतीजों की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसका बोर्ड 14 मई 2025, बुधवार को बैठक करेगा जिसमें तिमाही और पूरे साल के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

आमतौर पर टाटा पावर अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद यानी शाम 3:30 बजे के बाद जारी करती है।

ट्रेडिंग विंडो बंद, डिविडेंड पर फैसला भी उसी दिन

कंपनी ने बताया कि ‘Designated Persons’ के लिए 25 मार्च 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी गई है, जो नतीजों के सार्वजनिक होने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। इस बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड का ऐलान भी हो सकता है। पिछली बार यानी वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी ने 200% डिविडेंड दिया था, जो कि ₹1 फेस वैल्यू पर ₹2 प्रति शेयर था। इस बार भी निवेशक डिविडेंड की उम्मीद कर रहे हैं।

टाटा पावर का शेयर प्रदर्शन

सोमवार को टाटा पावर का शेयर 2.5% चढ़कर ₹390.95 पर बंद हुआ। बीते एक हफ्ते में शेयर 7% और दो हफ्तों में 10% से ज्यादा बढ़ा है। हालांकि, पिछले एक साल में यह 8.5% गिरा है, लेकिन दो सालों में यह लगभग दोगुना हो चुका है।

First Published - April 21, 2025 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट