facebookmetapixel
नए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामनेबिटकॉइन में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका?Executive Centre IPO: एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया के 2,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरीभारत गरीब देशों की आवाज: पीएम मोदी

2024 में 200% Dividend देने वाली TATA Company अब फिर दे सकती है रिवॉर्ड, Q4 नतीजों की तारीख तय

कंपनी ने बताया कि 'Designated Persons' के लिए 25 मार्च 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी गई है, जो नतीजों के सार्वजनिक होने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी।

Last Updated- April 21, 2025 | 8:34 PM IST

टाटा ग्रुप (TATA Group) की पावर और एनर्जी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टाटा पावर (TATA Power) ने अपने जनवरी से मार्च 2025 (Q4FY25) के तिमाही नतीजों की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसका बोर्ड 14 मई 2025, बुधवार को बैठक करेगा जिसमें तिमाही और पूरे साल के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

आमतौर पर टाटा पावर अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद यानी शाम 3:30 बजे के बाद जारी करती है।

ट्रेडिंग विंडो बंद, डिविडेंड पर फैसला भी उसी दिन

कंपनी ने बताया कि ‘Designated Persons’ के लिए 25 मार्च 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी गई है, जो नतीजों के सार्वजनिक होने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। इस बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड का ऐलान भी हो सकता है। पिछली बार यानी वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी ने 200% डिविडेंड दिया था, जो कि ₹1 फेस वैल्यू पर ₹2 प्रति शेयर था। इस बार भी निवेशक डिविडेंड की उम्मीद कर रहे हैं।

टाटा पावर का शेयर प्रदर्शन

सोमवार को टाटा पावर का शेयर 2.5% चढ़कर ₹390.95 पर बंद हुआ। बीते एक हफ्ते में शेयर 7% और दो हफ्तों में 10% से ज्यादा बढ़ा है। हालांकि, पिछले एक साल में यह 8.5% गिरा है, लेकिन दो सालों में यह लगभग दोगुना हो चुका है।

First Published - April 21, 2025 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट