टाटा समूह की फैशन रिटेलर ट्रेंट अब शेयर बाजारों पर पसंदीदा रिटेल शेयरों में से एक है। यह एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के मुकाबले ज्यादा पसंदीदा शेयर बन गया है। डीमार्ट मार्च 2017 में अपने आईपीओ के बाद से पांच साल से ज्यादा समय तक इस सेगमेंट में बेहद पसंदीदा शेयर रहा था।
पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर भाव और मूल्यांकन पर दबाव पड़ा है, जबकि ट्रेंट के मूल्यांकन की रेटिंग में सुधार को शेयर कीमत में आई बड़ी तेजी से बढ़ावा मिला। ट्रेंट अब 29 गुना की पीबी वैल्यू पर कारोबार कर रहा है, जो एवेन्यू सुपरमार्ट्स के 15.1 गुना के पीबी अनुपात के मुकाबले करीब दोगुना है। यह अनुपात इन दोनों कंपनियों के लिए बुधवार के बाजार पूंजीकरण और इस साल मार्च के अंत में उनकी बैलेंस शीट पर आधारित है।
इसी तरह, अपने मौजूदा शेयर कीमत पर, ट्रेंट 150 गुना के पिछले पीई मल्टीपल पर है, जो एवेन्यू सुपरमार्ट्स के 101 गुना के मुकाबले करीब 50 गुना ज्यादा है। आय मल्टीपल इन दो कंपनियों के पिछले 12 महीने (इस साल जून में समाप्त) के शुद्ध लाभ पर आधारित है।
ट्रेंट का पीबी अनुपात पहली बार पिछले साल मार्च में एवेन्यू सुपरमार्ट्स को पार कर गया, लेकिन पिछले एक साल में यह अंतर काफी बढ़ा है, क्योंकि ट्रेंट लगातार तेजी से बढ़ा है, जिससे उसके प्रति नए निवेशक आकर्षित हुए हैं।
ट्रेंट का शेयर भाव और बाजार पूंजीकरण पिछले एक साल में तेजी से बढ़ा है। जहां पिछले साल अगस्त में यह बाजार पूंजीकरण 50,000 करोड़ रुपये था वहीं बुधवार तक 46.3 प्रतिशत तक बढ़ कर 73,186 करोड़ रुपये हो गया। तुलनात्मक तौर पर, एवेन्यू सुपरमार्ट्स के बाजार मूल्य में 17 प्रतिशत की कमी आई और उसका बाजार पूंजीकरण पिछले साल अगस्त के अंत के 2.94 लाख करोड़ रुपये से घटकर बुधवार को 2.43 लाख करोड़ रुपये रह गया।
इसके परिणामस्वरूप, एवेन्यू सुपरमार्ट्स के साथ ट्रेंट के बाजार पूंजीकरण अंतर में कमी आई है, लेकिन राजस्व और मुनाफे के संदर्भ में एवेन्यू बड़े अंतर से आगे बना हुआ है। उदाहरण के लिए, एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वित्त वर्ष 2023 में 42,840 करोड़ रुपये की समेकित शुद्ध बिक्री दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष ट्रेंट द्वारा दर्ज की गई 8,242 करोड़ रुपये की सालाना शुद्ध बिक्री के मुकाबले 5 गुना थी।
इसी तरह, एवेन्यू सुपरमार्ट्स का वित्त वर्ष 2023 का शुद्ध लाभ 2,373 करोड़ रुपये था, जो ट्रेंट के 347 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब सात गुना था। बाजार ने जिस वजह से ट्रेंट को ज्यादा पसंद किया है, वह यह है कि इस कंपनी का राजस्व और मुनाफा एवेन्यू सुपरमार्ट्स की तुलना में ज्यादा तेज गति से बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2023 में, ट्रेंट की शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 83 प्रतिशत तक बढ़ी, जबकि एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए यह आंकड़ा 38 प्रतिशत रहा।