Categories: बाजार

बाजार ने की जोरदार वापसी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:07 PM IST

भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में एक दिन पहले तेज गिरावट आई थी मगर आज वैश्विक बाजारों में ​स्थिरता आने से देसी बाजार ने जोरदार वापसी की। भारत में वृद्धि की संभावना बेहतर रहने की उम्मीद से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जमकर लिवाली की, जिससे बाजार चढ़ गया। 
 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,564 अंक की बढ़त के साथ 59,537 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 446 अंक चढ़कर 17,759 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में तीन महीने में यह सबसे बड़ी एकदिनी उछाल है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान के बाद कल दोनों सूचकांक करीब 1.5 फीसदी तक लुढ़क गए थे।
 

बाजार में तेज उछाल से दलाल पथ भी चकित है क्योंकि मौद्रिक नीति में सख्ती लाने और मुद्रास्फीति पर काबू करने के लिए ब्याज दरें बढ़ाने पर फेड के जोर के बाद शेयर बाजार पर असर पड़ने की आशंका बनी हुई है। बहरहाल आज विदेशी निवेशकों ने 4,166 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। विदेशी निवेश के लिहाज से अगस्त इस साल का सबसे अच्छा महीना साबित हुआ है।
 

सेंसेक्स के सभी 30 और निफ्टी के 50 शेयर लाभ में बंद हुए तथा वित्तीय शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। विशेषज्ञों ने कहा कि शॉर्ट कवरिंग और बैंकिंग एवं वित्तीय शेयरों में मजबूत लिवाली से तेजी को और बल मिला। निफ्टी में बैंक सूचकांक 3.3 फीसदी और वित्तीय सेवाओं का सूचकांक 3.4 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ।
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘दुनिया भर में मंदी के स्पष्ट संकेत के बीच भारत वृद्धि के लिहाज से ध्रुव तारे की तरह चमक रहा है। आर्थिक वृद्धि के संबंध में चर्चा केवल इस बात पर है कि इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर कितनी होगी। आ​र्थिक गतिवि​धियों में सुधार हुआ है और विदेशी मुद्रा भंडार भी पर्याप्त है।’ 

First Published : August 30, 2022 | 10:01 PM IST