Categories: बाजार

निफ्टी में 3000 के स्तर पर मिल रहा है तगडा रेसिस्टेंस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 3:57 PM IST

मंगलवार को निफ्टी पॉजिटिव नोट के साथ खुला लेकिन खरीदारों का समर्थन नहीं मिलने और मुनाफावसूली के चलते लाल निशान से नीचे चला गया ।


हालांकि 2900 के स्तर पर उसे सपोर्ट मिला और यह 2999 तक पहुंचा जहां उसे रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा। निफ्टी अपने 2970 के रेसिस्टेंस लेवल से ऊपर बंद हुआ जहां से एनालिस्टों का मानना है कि 3100-3200 के बीच ही ऊपर का ब्रेकआउट है।

ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट को उम्मीद है कि इंडेक्स को 3000 के स्तर पर रेसिस्टेंस है क्योंकि यह दस दिन के डेली मूविंग ऐवरेज यानी 2980 के स्तर से नीचे बंद हुआ है।

मुनाफावसूली निफ्टी को 2920 के स्तर पर ले जा सकती है। एनालिस्टों के मुताबिक निकट भविष्य में किसी भी ओर ब्रेकआउट से पहले इंडेक्स 2880-3000 की रेंज में कंसॉलिडेट हो सकता है।

निफ्टी ऑप्शंस का ट्रेडिंग पैटर्न बताता है कि कॉल के बिकवाल 2900 के भाव पर कवरिंग कर रहे हैं और कुछ 3000 के भाव पर लांग पोजीशन ले रहे हैं ।

इस उम्मीद में कि ऊपर की ओर ब्रेकआउट होगा। 3100 और 3200 के कॉल में भी खरीदारी देखी गई और शार्ट पोजीशन की अनवाइंडिंग भी रही इस उम्मीद में कि ब्रेकआउट पर निफ्टी 3100 से ऊपर कारोबार करेगा।

जनवरी वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 533,950 शेयर कम हुए जबकि इंट्राडे में 24.1 लाख शेयर बढ़े थे। आंकड़ों के मुताबिक कारोबारियों ने आखिरी के पंद्रह मिनट में 2980 के औसत इंडेक्स वैल्यू पर मुनाफावसूली की है,

इस दौरान 11 फीसदी बिकवाली के सौदे हुए जो इस बात का संकेत है कि निफ्टी को बुधवार को भी 3000 से ऊपर रेसिस्टेंस झेलना होगा।

शार्ट कवरिंग और ताजा लांग पोजीशन खासकर बैंकिंग सेक्टरों के शेयरों जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक में देखी गई। आईसीआईसीआई का ओपन इंटरेस्ट जनवरी वायदा में 49,700 शेयरों से गिरा जबकि शेयर 2.41 फीसदी चढ़ा।

आईसीआईसीआई में 460 की कॉल में भी शार्ट कवरिंग रही और ताजा लांग पोजीशन बनी जबकि 500 की कॉल में ताजा शार्ट पोजीशन बनी। इससे संकेत मिलता है कि आईसीआईसीआई बैंक 500 तक जा सकता है जहां इसे बिकवाली का दबाव झेलना होगा।

First Published : December 30, 2008 | 9:12 PM IST