facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

Stocks To Watch: आज ये स्टॉक्स करा सकते हैं अच्छी कमाई, रखें नजर

सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 60,802 पर खुला वहीं, निफ्टी करीब 240 अंकों की तेजी के साथ 18,101 पर खुला।

Last Updated- January 10, 2023 | 9:25 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch Today: वैश्विक बाज़ार से मिले रुझानों के बाद आज मंगलवार को भारतीय बाज़ार तेजी के साथ खुले।

सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 60,802 पर खुला वहीं, निफ्टी करीब 240 अंकों की तेजी के साथ 18,101 पर खुला।

इसके अलावा, Sebi ने स्टॉक एक्सचेंज में आउटेज की स्थिति में ट्रेडिंग के समय को बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए। जिसके मुताबिक अगर दोपहर 2:15 बजे तक सामान्य स्थिति बहाल नहीं होती है, तो उस दिन का ट्रेडिंग समय शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दिया जाएगा।

इस बीच, ये कुछ कंपनी के स्टोक्स हैं जो आज ट्रेंड में बने रहेंगे:

TCS:

IT प्रमुख ने तीसरी तिमाही (Q3) में अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी का शुद्ध लाभ 11% YoY बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये हो गया। वहीं Q3 के लिए कंपनी का राजस्व 58,229 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, TCS ने राजस्व पर ब्लूमबर्ग के अनुमान को पीछे छोड़ते हुए 57,207 करोड़ रुपये जुटाए। लेकिन कंपनी का शुद्ध लाभ उम्मीद से कम रहा। जोकि केवल 57,207 करोड़ रुपये ही है।

IDBI  Bank:

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ((DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा कि सरकार जल्द ही बैंक के संभावित मालिक के लिए पब्लिक-शेयरहोल्डिंग नॉर्म्स को पूरा करने के एक्जेम्प्शन पीरियड की सूचना देगी।

सरकार ने अब तक बैंक में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए वैश्विक और घरेलू दोनों स्तर पर निवेशकों से रुचि पात्र प्राप्त हुए हैं। इस सौदे के सितंबर-अक्टूबर तक बंद होने की उम्मीद है।

PayTm:

डिजिटल भुगतान कंपनी ने दिसंबर 2022 में ऋण वितरण में 330 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने दिसंबर में 3,665 करोड़ रुपये के 3.7 मिलियन लोन दिए थे।

Real-estate:

रीयल्टी कंपनियों द्वारा त्रैमासिक ( Quarterly ) बिक्री अपडेट से संकेत मिलता है कि रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों क्षेत्रों की मांगों में मज़बूती बाई हुई है।  Macrotech Developers (Lodha) और Sobha ने दिसंबर तिमाही में अपनी अब तक की सबसे अधिक बुकिंग दर्ज की।

इनके अलावा SBI, Tata Motors, Insurance, ONGC और PVR के स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे।

Stocks in F&O ban: आज मंगलवार को GNFC and Indiabulls Housing Finance के स्टॉक बैन पीरियड में हैं ।

First Published - January 10, 2023 | 9:24 AM IST

संबंधित पोस्ट