facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Stocks To Watch Today: TCS, Adani Power, Yes Bank और Waaree Energies जैसे स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शन

Stocks To Watch Today: TCS, Adani Power, Yes Bank समेत ये स्टॉक्स आज के ट्रेड में ये कर सकते हैं मार्केट में धमाल!

Last Updated- September 03, 2025 | 7:59 AM IST
IT Stocks To Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, September 3: आज के ट्रेड में इन शेयरों पर रहेगा फोकस। बड़ी निवेश खबरों, डील्स, ऑर्डर जीत, अधिग्रहण और नियुक्तियों की जानकारी के साथ आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर-

TCS

आईटी सेवाएं और बिजनेस सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी ने Tryg के साथ अपना स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप बढ़ाया है। Tryg, एक स्कैंडिनेवियन नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है जो डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे में काम करती है। सात साल और €550 मिलियन के समझौते के तहत, TCS Tryg के ऑपरेशन्स को सिंपल और स्टैंडर्ड बनाने और टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मेशन ड्राइव करने में मदद करेगी।

Adani Power

कंपनी को कोल मंत्रालय से मध्य प्रदेश के सिंगरौली में धिरौली कोयला खदान में ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। जियोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक में 620 MMT का सकल और 558 MMT का शुद्ध कोयला रिजर्व है।

Indus Towers

कंपनी ने अफ्रीकी मार्केट में कदम रखने का बोर्ड अप्रूवल दे दिया है, शुरूआत नाइजीरिया, युगांडा और जाम्बिया से होगी। इन मार्केट्स से कंपनी को रेवेन्यू डाइवर्सिफिकेशन, ऑपरेशनल स्केलेबिलिटी और लंबी अवधि का वैल्यू क्रिएशन मिलने की उम्मीद है। कंपनी आगे अन्य अफ्रीकी मार्केट्स में भी विस्तार के अवसरों का आकलन करती रहेगी।

Waaree Energies

कंपनी ने Kotson’s में 64% हिस्सेदारी 192 करोड़ रुपये में खरीदने को बोर्ड से मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण के बाद Kotson’s कंपनी की सहायक कंपनी बन जाएगी। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Impactgrid Renewables में 100% शेयरहोल्डिंग अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Waaree Forever Energies से लेने की भी मंजूरी दी।

PNC Infratech

PNC Infratech ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में नाम दर्ज कराया है। प्रोजेक्ट में रनवे का विस्तार, री-कार्पेटिंग, रनवे को मजबूत करना और अन्य संबंधित कार्य शामिल हैं। बोली का कुल मूल्य 297.01 करोड़ रुपये है।

Yes Bank

कंपिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) को Yes Bank में SBI, Axis Bank, Bandhan Bank, Federal Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IDFC First Bank और Kotak Mahindra Bank से हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले RBI ने SMBC को Yes Bank में 24.99% हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी थी।

E2E Networks

E2E Networks को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से पत्र मिला है। पत्र में GNANI AI के लिए H200 SXM और H100 SXM GPUs आवंटित करने की मंजूरी दी गई है। यह आवंटन 360 दिनों के लिए है और कुल 1,29,94,560 GPU घंटे हैं। GNANI AI इस संसाधन का इस्तेमाल भारत के फाउंडेशनल AI मॉडल के विकास में करेगी।

Suntech Realty

Suntech Realty की बोर्ड बैठक 5 सितंबर को होने वाली है। बैठक में कंपनी द्वारा प्रिफरेंशियल आधार पर सिक्योरिटीज जारी कर 500 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त पूंजी जुटाने पर चर्चा होगी।

First Published - September 3, 2025 | 7:44 AM IST

संबंधित पोस्ट