बाजार

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे Bharti Airtel, Hero Moto, Adani Green, Ambuja Cement, NDTV जैसे स्टॉक्स

Bharti Airtel ने 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 91.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 08, 2023 | 9:04 AM IST

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नीतिगत परिणाम के इंतज़ार के बीच आज बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स के उच्च स्तर पर खुलने की संभावना है। सुबह 7:30 बजे, एसजीएक्स निफ्टी वायदा लगभग 70 अंक बढ़कर 18,000 के स्तर के करीब पहुंच गया।

नवंबर और दिसंबर के लिए सीपीआई छाप में धीरे-धीरे 6 प्रतिशत से नीचे की गिरावट के बाद आरबीआई दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है। वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि बाजार में आज की वृद्धि के बाद बैंक दरों में बढ़ोतरी के चक्र को रोक सकता है।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। ये असर फेड प्रमुख पॉवेल के बयान के बाद दिखा। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति कम होना शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है। उन्होंने इस बात से भीआगाह किया कि अगर आर्थिक आंकड़े नहीं सुधरते हैं तो ब्याज दरों में वृद्धि जारी रह सकती है।

शुरुआती कारोबार में एशियाई सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। कोस्पी और स्ट्रेट टाइम्स 1 फीसदी तक चढ़े।। जबकि निक्केई और हैंग सेंग में 0.7 फीसदी तक की गिरावट आई।

इस बीच ये कुछ स्टॉक्स हैं जो आज ट्रेंड में बने रहेंगे:

Q3 earnings watch:

आज Shree Cement, Adani Power, Adani Wilmar, Cummins India, Escorts Kubota, Dreamfolks Services, Endurance Technologies, Equitas Small Finance Bank, Honeywell Automation India, IRCON International, ITD Cementation India, Minda Corporation, Samvardhana Motherson International, Narayana Hrudayalaya, Oberoi Realty, Piramal Enterprises, Speciality Restaurants, Symphony, Tracxn Technologies, Trent, and Windlas Biotech, जैसी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।

Rate sensitives:

आरबीआई द्वारा रेट हाइक करने से पहले बैंक, एनबीएफसी, रियल एस्टेट या रियल्टी कंपनियों और ऑटोमोबाइल जैसे रेट-सेंसिटिव पॉकेट्स के स्टॉक्स में कुछ एक्शन देखने को मिल सकता है।

Bharti Airtel:

कंपनी ने 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 91.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जोकि 1,588 करोड़ रुपये है। कुल राजस्व में भी लगभग 20 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। ये बढ़कर दिसंबर तिमाही (Q3FY23) में 35,804 करोड़ रुपये हो गया।

Hero Moto:

कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर मांग के बीच 2022-23 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की , जोकि 721.24 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी की कुल आय Q3 में 2.05 प्रतिशत बढ़कर 8,300.3 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि लागत में कटौती (बचत) और अगली कुछ तिमाहियों के दौरान कई लॉन्च होने से प्रॉफिट में सुधार करने में मदद मिलेगी।

Ambuja Cements:

कंपनी ने 31 दिसंबर, 2022 (Q3FY23) को समाप्त तिमाही में Q3FY22 में अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 46 प्रतिशत की दर्ज की, जोकि 368.99 करोड़ रुपये है। ये पिछले साल 252.81 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान वॉल्यूम सात प्रतिशत बढ़ा। कंपनी के परिचालन से राजस्व पिछले साल के 3,739.9 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़कर 4,128.5 करोड़ रुपये हो गया।

Adani Green:

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 103 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 49 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कुल आय 1,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गई।

इसके अलावा ONGC, Banks, Vodafone Idea, NDTV, Deepak Nitrite, आदि के स्टॉक्स आज ट्रेंड में रहेंगे ।

First Published : February 8, 2023 | 8:58 AM IST