Categories: बाजार

छोटे निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:23 PM IST

अधिक से अधिक निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करने के मकसद से एसबीआई म्युचुअल फंड ने खास रणनीति तैयार कर रही है।


इसके तहत एसबीआई म्युचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में न्यूनतम 50 रुपये का निवेश करने की सुविधा होगी, जबकि वर्तमान में न्यूनतम निवेश राशि 100 रुपये है।


वित्तीय सुधारों के लिए बनी रघुराम राजन समिति ने सुझाव दिया था कि न्यूनतम निवेश की सीमा 200 रुपये से कम होनी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश कर सकें। राजन समिति के सदस्य एसबीआई के चेयरमैन ओ. पी. भट्ट ने कहा कि हम पहले ही माइक्रो इंश्योरेंस योजना चला रहे हैं और अब माइक्रो म्युचुअल फंड लाने की तैयारी में हैं, ताकि छोटे निवेशक भी इसके जरिए निवेश कर सकें।


हालांकि भट्ट ने बताया कि इस पर अंतिम निर्णय सोशिएट जेनरल के साथ बात करने के बाद ही लिया जाएगा, क्योंकि यह एसबीआई म्युचुअल फंड में साझेदार है। उन्होंने बताया कि एसबीआई लाइफ ने माइक्रो हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम भी शुरू की है। वर्तमान में रिलायंस म्युचुअल फंड में एसआईपी के तहत 100 रुपये प्रति माह निवेश के विकल्प उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यूटीआई एसआईपी में 500 रुपये न्यूनतम निवेश की सुविधा है।

First Published : April 14, 2008 | 2:15 AM IST