facebookmetapixel
$100K H-1B वीजा फीस ‘गैरकानूनी’! अमेरिकी कंपनियों ने ट्रंप प्रसासन के ​खिलाफ किया केसनिवेशकों के लिए दिवाली गिफ्ट! 7 टॉप ब्रोकरेज ने बताए तगड़े स्टॉक्स, 46% तक रिटर्न की उम्मीदWipro Share: मिलेजुले नतीजों के बाद 4% टूटा शेयर, निवेशकों में चिंता बढ़ी; बेच दें या होल्ड करें शेयर ?संवत 2082 में बनेगा पैसा ही पैसा! टेक्निकल चार्ट्स बता रहे – इन 10 दमदार शेयरों में 44% तक मुनाफे का मौकाGold-Silver at New High: धनतेरस से पहले सोना ₹1.31 लाख पार, चांदी भी नई ऊंचाई परMidwest IPO GMP: अप्लाई करने का आखिरी मौका, ग्रे मार्केट में दिख रहा उत्साह; ₹2000 हो सकती है कमाई?Q2 Results Today 2025: रिलायंस, JSW स्टील समेत 80 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, लिस्ट में टाटा ग्रुप की कंपनी भी शामिलMuhurat trading 2025: पिछले 5 सालों में हर बार बढ़ा बाजार – क्या इस दिवाली फिर चमकेगा दलाल स्ट्रीट?Stocks to watch, Oct 17: RIL से लेकर Infosys और Wipro तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: गिरावट में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25550 के करीब

₹150 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही ये कंपनी! फायदा उठाने का आज आखिरी मौका, रिकॉर्ड डेट करीब

पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 150 रुपये प्रति शेयर के हाईएस्ट अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी, 2025 फ़ाइनल की गई है।

Last Updated- February 12, 2025 | 9:20 AM IST
Dividend Stock

Dividend stocks: शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में एरिस लाइफसाइंसेज, एनएचपीसी, पेज इंडस्ट्रीज, सन टीवी नेटवर्क, यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट और वीडोल कॉर्पोरेशन के शेयर फोकस में रहेंगे। डिविडेंड किसी कंपनी के अपने शेयरहोल्डर्स को दिए जाने वाला भुगतान होता है। आमतौर पर कंपनियां इसे अपने मुनाफे में से देती है।

बीएसई (BSE) के आंकड़ों के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयर गुरुवार 13 फरवरी, 2025 को एक्स-डिविडेंड या एक्स डेट पर कारोबार करेंगे। इन कंपनियों में पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 150 रुपये प्रति शेयर के हाईएस्ट अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। डिविडेंड भुगतान के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी, 2025 फ़ाइनल की गई है।

इसके अलावा एरिस लाइफसाइंसेज और एनएचपीसी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए क्रमशः 7.35 रुपये प्रति शेयर और 1.40 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इन कंपनियों ने डिविडेंड भुगतान के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने को लेकर 13 फरवरी, 2025 की रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है।

सन टीवी नेटवर्क, यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट और वीडोल कॉर्पोरेशन ने क्रमशः 2.50 रुपये प्रति शेयर, 1 रुपये प्रति शेयर और 12 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। अन्य कंपनियों की तरह, इन कंपनियों ने शेयरधारक पात्रता एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 13 फरवरी तय की है।

इन कंपनियों के स्टॉक्स आज एक्स-डेट पर

इनके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, कोचीन शिपयार्ड, एक्सप्लियो सॉल्यूशंस, टोरेंट पावर, आईटीसी, मिंडा कॉर्पोरेशन, टीसीआई एक्सप्रेस, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, यूनिपार्ट्स इंडिया और यूएनओ मिंडा के शेयर भी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इन कंपनियों के स्टॉक्स आज एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे।

एक्स-डेट क्या होता है?

एक्स-डेट वह तारीख है जिसके बाद कोई निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी द्वारा घोषित लाभों के लिए पात्र नहीं होता। इसलिए, इन लाभों का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना जरूरी है। दूसरी ओर, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि कौन से निवेशक इन लाभों के लिए योग्य होंगे।

First Published - February 12, 2025 | 9:17 AM IST

संबंधित पोस्ट