facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Stocks to Watch Today: RIL से लेकर Tata Power, IRCON और Sula Vineyards तक, 15 अप्रैल को ये स्टॉक्स बना सकते हैं मौका

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने 200 मेगावाट (MW) की फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना स्थापित करने के लिए सरकारी कंपनी NTPC के साथ बिजली खरीद समझौते पर साइन किए हैं।

Last Updated- April 15, 2025 | 8:41 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch Today, April 15: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (15 अप्रैल) को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल सकती है। अमेरिकी प्रशासन की तरफ से 75 से ज्यादा देशों पर टैरिफ पॉज के बाद अमेरिकी बाजारों में आई तेजी है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है। इस बीच, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:56 बजे 23,304 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 390 अंक अधिक था। यह बाजार के तेजी के साथ खुलने का संकेत देता है।

वहीं, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार (4 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार बंद रहे। जबकि शुक्रवार को बाजार 2% के आस-पास चढ़कर बंद हुए थे।

ALSO READ | Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी हरा, एशियाई बाजारों में मजबूती – आज तेजी के साथ खुलेगा सेंसेक्स-निफ्टी?

इस बीच आज 15 अप्रैल को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Reliance Industries share price: कंपनी की मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी नौयान ट्रेडिंग्स ने वेलस्पन कॉर्प से 51.72 करोड़ रुपये में कंपनी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी नौयान शिपयार्ड में अतिरिक्त 10 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Tata Power share price: टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने 200 मेगावाट (MW) की फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना स्थापित करने के लिए सरकारी कंपनी NTPC के साथ बिजली खरीद समझौते (PPA) पर साइन किए हैं। इस परियोजना का मूल्य लगभग ₹4,500 करोड़ होने की उम्मीद है और इसके 24 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

Sula Vineyards share price: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में ₹618.8 करोड़ का हाईएस्ट रेवेन्यू दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष में दर्ज 608.7 करोड़ से 1.7 प्रतिशत अधिक है। मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY25) में कंपनी ने परिचालन से कुल राजस्व ₹132.6 करोड़ दर्ज किया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में ₹131.7 करोड़ से 0.7 प्रतिशत अधिक है।

NCL Industries share price: विभिन्न सीमेंट उत्पादों के निर्माता ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सीमेंट उत्पादन 8 प्रतिशत बढ़कर 790,663 मीट्रिक टन हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 729,655 मीट्रिक टन था। रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए सीमेंट की बिक्री 794,096 मीट्रिक टन रही, जो सालाना आधार पर 7 प्रतिशत अधिक है।

IRCON International share price: पब्लिक सेक्टर की कंपनी को भारतीय रेलवे के उत्तर पश्चिमी रेलवे के एसएंडटी (निर्माण) से ₹128.80 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में अजमेर डिवीजन के 20 स्टेशनों पर आरडीएसओ विनिर्देशों के अनुसार माइक्रोप्रोसेसर आधारित ईआई सिस्टम (ईआई में इनबिल्ट ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट के साथ) की डिजाइनिंग, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के साथ-साथ ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग और सिग्नलिंग और टेलीकॉम सिस्टम/गियर के संबंधित इनडोर और आउटडोर कार्य शामिल हैं। एलओए जारी होने की तारीख से 24 महीने के भीतर इसके पूरा होने की उम्मीद है।

Ashoka Buildcon share price: कंपनी सेन्ट्रल रेलवे की 568.86 करोड़ रुपये की गेज परिवर्तन परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। इस परियोजना में पचोरा और जामनेर के बीच 53.3 किलोमीटर के क्षेत्र में मिट्टी के काम, बड़े और छोटे पुल, आरयूबी, पी-वे कार्य और अन्य सिविल कार्य शामिल हैं। इस परियोजना के 30 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

Zydus Lifesciences share price: कंपनी को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से जयथारी (डिफ्लैज़कोर्ट) टैबलेट, 6 mg, 18 mg, 30 mg और 36 mg के निर्माण के लिए अंतिम स्वीकृति मिली। डिफ्लैज़कोर्ट एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड है जो 5 वर्ष और उससे अधिक उम्र के रोगियों में ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (DMD) के उपचार के लिए संकेतित है।

First Published - April 15, 2025 | 8:36 AM IST

संबंधित पोस्ट