facebookmetapixel
Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरी

Stocks to Buy Today: कमजोर बाजार में कमाई के लिए इन 2 शेयरों में लगाएं पैसा! जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

घरेलू शेयर बाजार बुधवार (30 जनवरी) को वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच अस्थिरता के बावजूद लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

Last Updated- January 30, 2025 | 8:04 AM IST
Stocks to buy

Stocks to Buy Today: ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने शेयर बाजार में कमजोरी के बीच मैरिको और एसआरएफ को खरीदने की सलाह दी है।

इस बीच, घरेलू शेयर बाजार बुधवार (30 जनवरी) को वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच अस्थिरता के बावजूद लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया लेकिन धीरे-धीरे मजबूत होकर दिन के हाईएस्ट लेवल 23,163.10 पर बंद हुआ।

निवेशकों का फोकस अब यूएस फेड बैठक के नतीजे पर है जिस पर गुरुवार (30 जनवरी) के शुरुआती कारोबार में प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। बेंचमार्क मोर्चे पर निफ्टी कठिन परिस्थितियों के बीच उबर रहा है और 23,300 (20 DMA) पर लेवल के करीब पहुंच रहा है। मौजूदा रिबाउंड को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रुख बनाए रखना चाहिए और बचाव वाली स्थिति को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

SRF Limited | पिछला बंद भाव 2664 | रेटिंग Buy | टारगेट प्राइस 2880 | स्टॉप लॉस 2560

एसआरएफ शेयर की कीमत दो साल से अधिक के लंबे कंसोलिडेशन के फेस को सफलतापूर्वक तोड़ चुकी है और ऊपर की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना दिखा रही है। महत्वपूर्ण वॉल्यूम के साथ वैल्यू में वृद्धि तेजी की भावना को मजबूत करती है। हम मौजूदा स्तरों पर नए लॉन्ग पोजीशन शुरू करने की सलाह देते हैं।

Marico Limited | पिछला बंद भाव 674 | रेटिंग Buy | टारगेट प्राइस 720 | स्टॉप लॉस 654

मैरिको शेयर एफएमसीजी सेक्टर में एक मजबूत प्रदर्शन करने वाले स्टॉक के रूप में उभरी है। शेयर अपने पिछले कंसोलिडेशन रेंक को फिर से हासिल करने के बाद लगातार गति पकड़ रहा है। मैरिको शेयर ने अपने 20-WEMA से ऊपर समर्थन बनाए रखते हुए खरीदारी का रुख बनाया है। मैरिको स्टॉक का प्राइस अपने ऑल टाइम हाई लेवल की ओर धीरे-धीरे बढ़ने का सुझाव दे रहा है। निवेशक सलाह दी गई रेंज के भीतर नई लॉन्ग पोजीशन शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: अजीत मिश्रा रेलिगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) हैं। व्यक्त किये गये विचार उनके अपने हैं।

First Published - January 30, 2025 | 8:02 AM IST

संबंधित पोस्ट