facebookmetapixel
Spending trends: 2025 में भारतीय किस पर कर रहे हैं सबसे ज्यादा खर्च, डेलॉइट ने जारी की रिपोर्टEPFO ने किया साफ: नौकरी छोड़ने के बाद तुरंत मिलेगा 75% PF, एक साल बेरोजगारी पर पूरा पैसा निकलेगाक्यों रुका Silver ETF FoFs में निवेश? एक्सपर्ट्स ने बताया – निवेशक आगे कैसे बनाएं स्ट्रैटेजीEternal Q2FY26 Result: जोमैटो की पैरेट कंपनी का मुनाफा 63% घटकर ₹65 करोड़ पर आया, शेयर 4% टूटाStock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पारREITs को बूस्ट देगा रियल एस्टेट सेक्टर, 2030 तक मार्केट ₹60,000-80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान2001 से 2025 तक सोना-चांदी कैसे बढ़े साथ-साथ, जानें आगे का आउटलुक और पूरी रिपोर्टDiwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्टMidwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भाव

Stock Market Update: ब्याज दरों में कटौती के बावजूद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 78 हजार के नीचे फिसला; निफ्टी 60 अंक टूटा

भारतीय रिज़र्व बैंक आज दिन में बेंचमार्क रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर 6.25 प्रतिशत कर सकता है।t

Last Updated- February 07, 2025 | 10:58 AM IST
stock market today

Stock market Update: सुस्त इकनॉमिक ग्रोथ को समर्थन देने के लिए रिजर्व बैंक के लगभग पांच वर्षों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयरों में मामूली गिरावट आई। सुबह 11 बजे निफ्टी 0.27% गिरकर 23,537.85 पर आ गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.23% गिरकर 77,872.9 पर आ गया।

ब्याज दरों पर फैसले से पहले दोनों बेंचमार्क सपाट थे और दर में कटौती की घोषणा के तुरंत बाद लगभग 0.2% चढ़ गए। 13 प्रमुख सेक्टर में से 11 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि ब्रोडर मार्केट्स में स्मॉलकैप और मिडकैप में क्रमशः 1% और 0.6% की गिरावट आई।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) ने शुक्रवार को नीतिगत दर रेपो को घटाने का ऐलान कर दिया। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की घोषणा की है। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के 6.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है।

इससे पिछले पिछले ट्रेडिंग सेशन में Sensex 213.12 अंक या 0.27% गिरकर 78,058.16 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 भी 92.95 अंक या 0.39% टूटकर 23,603.35 पर बंद हुआ।

घरेलू संकेत: आज क्या है खास?

Q3 रिजल्ट्स:

आज M&M, NHPC, मजगांव डॉक, फोर्टिस हेल्थकेयर और वॉकहार्ट जैसी कई बड़ी कंपनियां अपने Q3 के नतीजे घोषित करेंगी। निवेशक एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों के नतीजों पर भी प्रतिक्रिया देंगे।

आईपीओ बाजार अपडेट:

Eleganz Interiors IPO (SME) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।
Solarium Green IPO (SME) और Readymix Construction IPO (SME) सब्सक्रिप्शन के अपने दूसरे दिन में हैं।
Amwill Healthcare IPO (SME) और केन एंटरप्राइजेज आईपीओ (SME) अपने तीसरे दिन की ओर बढ़ रहे हैं।
Chamunda Electricals IPO (SME) की अलॉटमेंट आज होगी।

ग्लोबल संकेत: एशिया बाजारों में गिरावट, अमेरिकी बाजार में मिला-जुला रुख

एशिआई बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले, क्योंकि निवेशक भारत की ब्याज दरों के फैसले और जापान के घरेलू खर्च के आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 फ्लैट रहा और हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि जापान का Nikkei 0.29% गिर गया और Topix में भी 0.28% की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह दक्षिण कोरिया का Kospi भी 0.14% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।

जापान में दिसंबर महीने में घरेलू खर्च में सालाना आधार पर 2.7% की बढ़ोतरी हुई, जो कि Reuters की 0.2% की उम्मीद से काफी ज्यादा है। इस आंकड़े ने बाजार में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन की ओर इशारा किया।

दूसरी ओर, अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। गुरुवार को S&P 500 लगातार तीसरे दिन 0.36% की बढ़त के साथ बंद हुआ। Nasdaq में भी 0.51% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि Dow Jones 0.28% गिरावट के साथ बंद हुआ। अब अमेरिकी बाजार की नजरें जनवरी महीने की बेरोजगारी दर और Non-farm payrolls के आंकड़ों पर हैं, जिनकी घोषणा आज की जाएगी और जिनसे भविष्य के आर्थिक संकेत मिलने की संभावना है।

First Published - February 7, 2025 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट