facebookmetapixel
कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश: पूरे पश्चिम बंगाल में मनरेगा के तहत काम तुरंत शुरू किया जाएबीमा नियमों में ग्राहकों की अपेक्षाओं और इच्छाओं को शामिल करने की जरूरत: IRDAI चेयरमैनबोर्ड के निर्णय लेना नियामक का काम नहीं: गवर्नर संजय मल्होत्रावित्त वर्ष 2025 में 6.85% से अधिक की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: मुख्य आर्थिक सलाहकार नागेश्वरनजीएसटी सुधार और त्योहारी मांग से वाहन बिक्री में बूम, अक्टूबर में बना नया कीर्तिमाननियम का दोहराव घटाने के लिए साथ मिलकर हो काम: आरबीआई डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जेबैंकिंग सिस्टम में धोखाधड़ी कम नहीं, डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी: आरबीआई डिप्टी गवर्नरसमझौते के लिए फ्यूचर समूह और एमेजॉन में बातचीत जारीGroww IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 18 गुना से ज्यादा सब्सक्राइबसेबी ने आईपीओ के वैल्यूएशन पर जताई चिंता, छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदमों की जरूरत बताई

Market Closing: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 58 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,631 पर बंद

Market Closing: आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में बढ़त के चलते बाजार में हरे निशान में बंद हुआ। यूक्रेन युद्ध पर रूस-अमेरिका में वार्ता से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

Last Updated- August 14, 2025 | 3:48 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell, 14 August 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (14 अगस्त) को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में बढ़त के चलते बाजार में हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि, यूक्रेन युद्ध पर रूस और अमेरिका के बीच वार्ता से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर रूस और अमेरिका के बीच बातचीत विफल रहती तो भारत और ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंडेक्स गुरुवार को बढ़त के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 80,751 अंक के हाई और 80,489 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 57.75 अंक या 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 80,597 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty50) गुरुवार को 24,600 के आसपास खुला। इंट्राडे कारोबार में इंडेक्स 24,673 के हाई और 24,596 अंक के लो लेवल तक गया। कारोबार में अंत में यह 11.95 अंक या 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर लगभग सपाट बंद हुआ।

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। जबकि टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में थे।

ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.31 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 में 0.38प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल मोर्चे पर मिलाजुला प्रदर्शन रहा। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज़्यादा 0.75 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। दूसरी तरफ, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.39 प्रतिशत गिर गया जबकि निफ़्टी रियल्टी में 0.76 प्रतिशत की गिरावट आई।

ग्लोबल मार्केट्स का क्या हाल

वॉल स्ट्रीट इंडेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बेंचमार्क एसएंडपी 500 और नैस्डैक बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास रहे। निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा था कि फेडरल रिजर्व अगले महीने अपनी मौद्रिक नीति में ढील का चक्र फिर से शुरू कर सकता है। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी मजबूती के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स 1.4 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ। साथ ही एसएंडपी 500 एक्सचेंज में 0.32 प्रतिशत और नैस्डैक में 0.14 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 1.2 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.03 प्रतिशत नीचे था। इसके विपरीत, मेनलैंड चीन का सीएसआई 300 एक्सचेंज 0.59 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का एएक्सएस 200 0.66 प्रतिशत बढ़ा।

Q1 results today

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, अशोक लेलैंड, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, वोडाफोन आइडिया, आइनॉक्स विंड, पतंजलि फूड्स, स्वान एनर्जी, वैलोर एस्टेट, ईजी ट्रिप प्लानर्स, जीई पावर इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, आइनॉक्स विंड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज 14 अगस्त को अपनी तिमाही आय जारी करेंगे।

IPOs today

जेएसडब्ल्यू सीमेंट और ऑल टाइम प्लास्टिक्स के शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। रीगल रिसोर्सेज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा। ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल आईपीओ के अलॉटमेंट फाइनल किया जाएगा।

First Published - August 14, 2025 | 8:37 AM IST

संबंधित पोस्ट