Liquor Stock: मैजिक मोमेंट और रामपुर जैसी प्रसिद्ध अल्कोहल बनाने वाली देसी कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan) के शेयर सोमवार (26 मई) को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक चढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके चलते स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। वर्तमान में स्टॉक 2451 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने मजबूत विकास रणनीतियों और विशेष रूप से प्रीमियम तथा लक्जरी सेगमेंट में विस्तार जैसी वजहों को ध्यान में रखते हुए स्टॉक पर अपनी कवरेज शुरू की है। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक के 3000 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने रामपुर जैसी फेमस लिकर बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान (RADICO) पर कवरेज शुरू करने के साथ ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर आगे चलकर 22% से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है। स्टॉक शुक्रवार को 2451 रुपये के भाव पर बंद हुए।
स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह एक महीने में 3% से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में स्टॉक में 22.67% और छह महीने में 6.73% की तेजी आई है। वहीं, एक साल में स्टॉक ने 52.80%, दो साल में 116.79% और पांच साल में 693.25% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 2,666 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 1,428.95 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 33,496 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें…₹5,000 करोड़ की बिजली कंपनी पर अदाणी की नजर, डील होते ही बदल सकता है गेम
मोतिलाल ओसवाल के अनुसार, रेडिको खेतान कंज्यूमर कंपनियों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक रहा है। बीते 10 वर्षों में इस स्टॉक ने 25 गुना और पिछले 5 वर्षों में 8 गुना रिटर्न दिया है। पिछले पांच वर्षों में कंपनी के ‘प्रीमियम एंड एबव’ (P&A) पोर्टफोलियो के लगातार बेहतर प्रदर्शन के चलते इसके वैल्यूएशन मल्टीपल में भी उल्लेखनीय रेरेंटिंग देखी गई है।
ब्रोकरेज ने विश्वास जताया है कि आने वाले 3 से 5 वर्षों में रेडिको खेतान मजबूत कमाई वृद्धि दर्ज कर सकती है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के पास ‘प्रीमियम एंड एबव’ पोर्टफोलियो को स्केल अप करने का बड़ा अवसर है। वर्तमान में रेडिको का P&A पोर्टफोलियो 1.5 करोड़ केस की बिक्री करता है। जबकि पूरी P&A इंडस्ट्री का आकार 20 करोड़ केस और पूरी IMFL इंडस्ट्री का आकार 40 करोड़ केस है।
बता दें कि रेडिको खेतान 8PM, मैजिक मोमेंट्स, रॉयल रणथंभौर, रामपुर सिंगल माल्ट, आफ्टर डार्क, मॉर्फियस, कॉन्टेसा और जैसलमेर जैसे के प्रमुख ब्रांड्स बेचती हैं। इस बीच, रेडिको खेतान के शेयर सोमवार को दोपहर 12:55 बजे 2.12% बढ़कर ₹2503.00 पर कारोबार कर रहे हैं। 2025 में अब तक शेयर में 4% से ज़्यादा की गिरावट आ चुकी है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)