शेयर बाजार

Tata Group की इस कंपनी के शेयर बन गए रॉकेट, 2023 में निवेशकों को मिला डबल मुनाफा

इंट्रा डे के दौरान Tata Motors के शेयरों रिकॉर्ड तोड़ते हुए 801 रुपये पर ट्रेड करने लगे थे, जो करीब 6 फीसदी का उछाल था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 29, 2023 | 7:15 PM IST

Tata Group की कंपनी टाटा मोटर्स ने निफ्टी (Nifty) में लिस्टेड पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने साल 2023 में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। साल 2023 के अंतिम कारोबारी दिन यानी 29 दिसंबर को टाटा मोटर्स के शेयर NSE पर 3.38 फीसदी की उछाल के साथ 779.40 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे के दौरान इसके शेयरों रिकॉर्ड तोड़ते हुए 801 रुपये पर ट्रेड करने लगे थे, जो करीब 6 फीसदी का उछाल था।

कैलेंडर वर्ष 2023 (CY23) में अब तक के आंकड़े देखें जाएं तो भारत की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी ने बेंचमार्क इंडेक्सों में 19 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले अपने एमकैप को दोगुना से ज्यादा या करीब 107 फीसदी तक बढ़ाया है।

DVR नई ऊंचाई पर

इस बीच, टाटा मोटर्स DVR (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) भी 537.10 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया, और आज इंट्रा-डे ट्रेडों में BSE पर 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। CY23 में अब तक यह 161 फीसदी बढ़ चुका है।

बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले ही 22 दिसंबर को BSE और NSE ने टाटा मोटर्स के ‘ए’ ऑर्डिनरी शेयरों (DVR) को रद्द करने और ऑर्डिनरी शेयर को अलॉटमेंट करने को मंजूरी दी है।

इसके जरिये, 10 Tata Motors DVR शेयर पर शेयरधारकों को Tata Motors के 7 शेयर मिलेंगे। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि टाटा मोटर्स DVR को खत्म कर रही है और कंपनी DVR शेयर को ऑर्डिनरी शेयरों में बदलेगी।

कमर्शियल व्हीकल में लीडर बनी है टाटा मोटर्स

गौरतलब है कि टाटा ग्रुप की वाहन कंपनी यानी टाटा मोटर्स दुनियाभर में ऑटो सेगमेंट में दुनियाभर में अपनी पैठ जमा ली है। कमर्शियल व्हीकल के क्षेत्र में कंपनी मार्केट लीडर के तौर पर जानी जाती है और अगर पैसेंजर वाहनों की बात करें तो भी इसने टॉप 3 में अपनी जगह बनाए हुए है। JLR को लेकर जहां कंपनी ने इस साल शानदार परफॉर्मेंस दिखाई है।

UPSRTC से हुआ सौदा

गौरतलब है कि हाल ही में टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) से 1,350 टाटा LPO 1618 डीजल बस चेसिस का ऑर्डर मिला है, जो इंटरसिटी और लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन की गई है।

First Published : December 29, 2023 | 7:15 PM IST