facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

ईस्ट कोस्ट रेलवे से ₹404 करोड़ का मिला आर्डर, 4% चढ़ा Railway PSU कंपनी का शेयर

रेल विकास निगम (RVNL) भारत सरकार की एक इकाई है जो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करती है। इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी।

Last Updated- February 05, 2025 | 10:26 AM IST
Indian Railway

RVNL share price today: सरकारी पीएयूसी कंपनी रेल विकास निगम (RVNL) के शेयर बुधवार (5 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में 4% तक उछल गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आरवीएनएल के शेयर 4.04 प्रतिशत उछलकर 416.30 रुपये पर पहुंच गए। आरवीएनएल के शेयरों में यह तेजी कंपनी को ईस्ट कोस्ट रेलवे से 404.40 करोड़ रुपये का ‘लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस’ मिलने की घोषणा के बाद आई है।

आरवीएनएल ने रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ”कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। इसके तहत 27 प्रमुख पल (22 प्रमुख पुलों और पांच आरओबी) का एग्जीक्यूशन और वाल्टेयर डिवीजन, ईस्ट कोस्ट रेलवे के कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के संबंध में टिकिरी और भालूमास्का स्टेशनों के बीच कनेक्शन, सुरक्षा कार्यों और मिट्टी का काम शामिल हैं।”

क्या करती है रेल विकास निगम (RVNL)?

रेल विकास निगम (RVNL) भारत सरकार की एक इकाई है जो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करती है। इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी। आरवीएनएल रेल मंत्रालय की तरफ से दिए गए प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है। इसमें डबलिंग, गेज कन्वर्जन, नई लाइनें, एलेट्रीफिकेशन, ब्रिज बनाने, वर्कशॉप्स और उत्पादन इकाइयां शामिल हैं।

कंपनी भारतीय रेलवे, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों और पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों जैसे ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए टर्नकी आधार पर परियोजना विकास, फाइनेंस और इम्प्लीमेंटेशन करती है। एनएसई पर आरवीएनएल का मार्केट कैप 5 फरवरी, 2025 तक 85,183.50 करोड़ रुपये है।

बीएसई पर आरवीएनएल (RVNL) के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 647-213.05 रुपये है। रेलवे पीयूएसी कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 47 फीसदी का रिटर्न दिया है। सुबह लगभग 10 बजे आरवीएनएल के शेयर एनएसई पर अपने पिछले बंद भाव 400.10 रुपये से 3.39 प्रतिशत ऊपर 413.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 बुधवार को बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 28.46 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 78,612.27 पर था, जबकि निफ्टी 50 40.20 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 23,783.40 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 5, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट