facebookmetapixel
नुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरीOpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअपपोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धि

दिग्गज FMCG Stock पार करेगा ₹550 का लेवल, Motilal Oswal ने कहा-खरीद लो, 28% तक मिल सकता है रिटर्न

आईटीसी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 7.5% घटकर 4,935 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 5,335 करोड़ रुपये था।

Last Updated- February 10, 2025 | 3:13 PM IST
Stocks to Watch

Stock to Buy: रोजाना इस्तेमाल के सामान बनाने वाली एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के नतीजे कमजोर रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने शहरी बाजारों में सुधार के शुरुआती संकेतों की ओर इशारा किया है। जबकि ग्रामीण बाजारों में ग्रोथ की गति जारी रही।

आईटीसी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 7.5% घटकर 4,935 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 5,335 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर यह 1.16 प्रतिशत कम रहा। वहीं, ब्लूमबर्ग ने कंपनी का मुनाफा 5,299 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

हालांकि, कंपनी के सिगरेट पर टैक्स में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होने और कारोबार में टिकाऊ ग्रोथ के अनुमान के चलते ज्यादातर ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसी लिमिटेड को खरीदने की सलाह दी है।

ITC: टारगेट प्राइस 550| रेटिंग BUY| अपसाइड 28%

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आईटीसी लिमिटेड पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 550 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस तरह स्टॉक भविष्य में 28 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। आईटी के शेयर शुक्रवार को 431 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, आईटीसी के सिगरेट के मुख्य कारोबार ने स्थिर प्रदर्शन दिखाया है। सिगरेट पर टैक्स किसी की बढ़ोतरी नहीं होने के साथ, हम इस कारोबार में स्थायी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि जहां कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के कारण एफएमसीजी सेक्टर में नरमी देखी जा रही है, वहीं आईटीसी अपनी श्रेणी की उपस्थिति के कारण प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उद्योग में अग्रणी वृद्धि का लाभ ले रही है। हम अपने SOTP-आधारित टारगेट प्राइस को 550 रुपये पर रखते हुए ITC पर अपनी BUY रेटिंग दोहराते हैं।

कैसे रहे ITC के Q3 नतीजे?

सिगरेट से लेकर साबुन बनाने वाली FMCG कंपनी ITC का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट (consolidated net profit) सालाना आधार (YoY) पर 7.27 प्रतिशत घटकर 5,013.16 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,406.52 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईटीसी की परिचालन आय 9.05 प्रतिशत बढ़कर 20,349.96 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 18,660.37 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल व्यय 12.18 प्रतिशत बढ़कर 14,413.66 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 8.47 प्रतिशत बढ़कर 20,945.82 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 19,308.85 करोड़ रुपये थी।

आईटीसी शेयर हिस्ट्री

आईटी का शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में चल रहा है। पिछले 1 महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा। वहीं, पिछले छह महीने में 7% से ज्यादा गिर चुका है। जबकि पिछले एक साल में शेयर 5% से ज्यादा चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 500 रुपये और 52 वीक लो 377 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 5,39,129 करोड़ रुपये है।

 

यह भी पढ़ें: ₹1000 के पार जाएगा ये दिग्गज PSU Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर पोर्टफोलियो में रख लें, 53% तक मिल सकता रिटर्न

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 7, 2025 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट