शेयर बाजार

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 33 महीने के उच्चतम स्तर पर, रिकॉर्ड त्योहारी बिक्री ने बढ़ाई मांग

Hero MotoCorp 70,960 करोड़ रुपये के mcap के साथ BSE में लिस्टेड टॉप 100 सबसे ज्यादा वैल्युएबल कंपनियों की लिस्ट में फिर से शामिल हो गई है।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- November 23, 2023 | 5:09 PM IST

मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों में आज यानी 23 नवंबर को खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 33 महीने के रिकॉर्ड स्तर 3,551.75 रुपये पर पहुंच गए। सुस्त बाजार के बीच गुरुवार के इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयरों में BSE पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

यह शेयर लगातार 9वें कारोबारी दिन ऊंचे भाव पर रहा और इसी दौरान इसमें 15 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी का शेयर फरवरी 2021 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसकी तुलना में, S&P BSE Sensex दोपहर 01:18 बजे 0.06 प्रतिशत बढ़कर 66,065 पर था।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए क्लिक करें

BSE, NSE पर हरे निशान के साथ बंद हुए शेयर

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर उछाल के साथ बंद हुए। BSE पर कंपनी के शेयर 4.56% की बढ़ोतरी के साथ 3568.75 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों में 154.40 अंकों का उछाल आया। इसके शेयर 4.52% बढ़कर 3,568 रुपये पर बंद हुए।

BSE की लिस्टेड टॉप 100 कंपनियों में फिर शामिल हुई Hero MotoCorp

डेटा से पता चलता है कि हीरो मोटोकॉर्प 70,960 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (mcap) के साथ BSE में लिस्टेड टॉप 100 सबसे ज्यादा वैल्युएबल कंपनियों की लिस्ट में फिर से शामिल हो गई है।

त्योहारी सीजन के चलते डिमांड हाई

Hero MotoCorp ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा त्योहारी बिक्री दर्ज की है। इस साल 32 दिनों की त्योहारी अवधि (festive period) के दौरान (नवरात्र के पहले दिन और भाई दूज के बीच) 14 लाख यूनिट से ज्यादा की रिटेल बिक्री दर्ज की गई है।

कंपनी ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड

ग्रामीण बाजारों (rural markets) में मजबूत मांग के साथ-साथ प्रमुख शहरी सेंटर्स में स्थिर खुदरा बिक्री के आधार पर, कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वर्ष के मुकाबले 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, और 12.7 लाख यूनिट्स की अपनी पिछली उच्चतम रिटेल बिक्री को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि यह उच्चतम बिक्री 2019 की त्योहारी अवधि में दर्ज की गई थी।

मैनेजमेंट ने कहा कि सेंट्रल, नॉर्थ, साउथ और ईस्ट जोन में अच्छी दोहरे अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है और इसके साथ, बाजारों में मजबूत ग्राहक आकर्षण के कारण रिकॉर्ड खुदरा बिक्री दर्ज की गई है।

ग्रामीण और शहरी बाजारों में दिखी दममदार बिक्री

प्रमुख शहरी केंद्रों में बहुत पॉजिटिव सेंटिमेंट के अलावा, ग्रामीण बाजारों में मजबूत ग्राहक मांग (customer demand) की वजह से यह रिकॉर्ड खुदरा बिक्री हुई। इस मजबूत खुदरा बिक्री के साथ, कंपनी की त्योहार के बाद की चैनल इन्वेंट्री (post-festive channel inventory) अब तीन साल से ज्यादा के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के लिए कंपनी की फाइनैंशियल परफॉर्मेंस रिपोर्ट के बाद 1 नवंबर से कंपनी के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी जारी है।

FY24Q2 में शानदार रही परफॉर्मेंस

बता दें कि दूसरी तिमाही (fy24q2) के लिए ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर 47 फीसदी बढ़कर 1,054 करोड़ रुपये हो गया।

हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट ने कहा कि कंज्यूमर कॉन्फिडेंस वापस आ रहा है, जो ग्रोथ की रफ्तार को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा संकेत है।

सभी प्रमुख मॉडलों में लॉन्च किए गए उत्पादों की प्रीमियम रेंज को ग्राहकों द्वारा बहुत अच्छी तरह से प्राप्त किया गया है।

मजबूत मार्जिन आकार कंपनी को अपनी विकास प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में मदद करेगा। प्रबंधन ने कहा, सामान्य रूप से भारत और विशेष रूप से ऑटो उद्योग के लिए मध्यम अवधि का दृष्टिकोण काफी उत्साहजनक प्रतीत होता है।

First Published : November 23, 2023 | 5:06 PM IST