facebookmetapixel
अमेरिका में ‘शटडाउन’, 7.5 लाख कर्मचारियों की हो सकती है जबरन छुट्टीPF का किया मिसयूज, तो ब्याज समेत चुकानी होगी रकमSmallcap Stock: 5 साल में 350% से अधिक रिटर्न, कंपनी अब कर रही बड़ी तैयारी, शुक्रवार को फोकस में रहेंगे शेयरनुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरीOpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअपपोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्ति

Indian Army से इस ऑटो कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर ने लगाई 7% की लंबी छलांग; 2 साल में दिया 720% रिटर्न

फोर्स मोटर्स ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा, ''कंपनी ने भारतीय रक्षा बलों से 2978 वाहनों के ऑर्डर के लिए एक ऐतिहासिक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं।''

Last Updated- March 28, 2025 | 11:32 AM IST
Defence Stocks

Force Motors share price: फोर्स मोटर्स के शेयरों में शुक्रवार (28 मार्च) को जबरदस्त तेजी आई और यह बीएसई पर 7.4 प्रतिशत चढ़कर 9,444.85 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गए। कंपनी को इंडियन आर्मी से 2,978 वाहनों के ऑर्डर का ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई।

फोर्स मोटर्स के शेयर सुबह 11:11 बजे बीएसई (BSE) पर 278.95 या 3.17% चढ़कर 9065.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.03% की मामूली बढ़त लेकर 77,628.29 पर कारोबार कर रहा था। कंपनी का मार्केट कैप 11,623.85 करोड़ रुपये हो गया। शेयर का 52 वीक हाई 10,272.65 प्रति शेयर और 52 वीक लो 6,128.55 प्रति शेयर है।

क्या मिला ऑर्डर?

फोर्स मोटर्स ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा, ”कंपनी ने भारतीय रक्षा बलों से 2978 वाहनों के ऑर्डर के लिए एक ऐतिहासिक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं।”

भारतीय रक्षा बलों द्वारा 2,978 फोर्स गोरखा हल्के वाहनों (जीएस 4X4 800 किग्रा सॉफ्ट टॉप) की खरीद के लिए फोर्स मोटर्स को एल1 विक्रेता घोषित किया गया। यह लेन-देन अधिकतम तीन वर्षों की समयावधि में कई किस्तों में पूरा किया जाएगा।

फोर्स मोटर्स अपने गोरखा एलएसवी (लाइट स्ट्राइक व्हीकल) के जरिए कई वर्षों से डिफेन्स सेक्टर को सर्विस प्रोवाइड कर रही है। कंपनी वाहन क्षेत्र में अपनी मजबूती, ऑफ-रोड क्षमता और अनुकूलन क्षमता के लिए जानी जाती है।

फोर्स मोटर्स शेयर हिस्ट्री

फोर्स मोटर्स के शेयरों में पिछले एक महीने में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस दौरान इनमें 36% का उछाल आया है। वहीं, बीते तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 37.71% और 18.59% चढ़ा है तथा एक साल में 25% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में बीते दो साल में 724% की तेजी आई है। हालांकि, शेयर अभी अपने 52 वीक हाई 10,272.65 रुपये से 14% नीचे चल रहे हैं।

First Published - March 28, 2025 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट