सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार का रुख जारी है और 1 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 9228 के स्तर पर पहुंच गया।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 10 अंकों की गिरावट के साथ 9319 के स्तर पर खुला और अब तक के कारोबार के दौरान ऊपर में 9337 अंकों पर पहुंचा, जबकि नीचे में 9163 अंकों पर आ गया। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान हेल्थ केयर सूचकांक को छोड़कर सभी सूचकांकों में गिरावट रही।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स 6 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 146 रुपये पर आ गया। वहीं साढ़े पांच फीसदी लुढ़क कर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 251 रुपये पर आ गया। इसके अलावा मारूति और डीएलएफ के शेयरों में करीबन 5 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 486 रुपये व 264 रुपये पर आ गये।
स्टरलाइट 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 239 रुपये पर आ गया और इंफोसिस करीबन 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1067 रुपये पर आ गया। इसके अलावा विप्रो के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की गिरावट रही और यह 220 रुपये पर आ गया। साथ ही एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 173 रुपये व 207 रुपये पर आ गये।
लार्सन ऐंड टुब्रो, ओएनजीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 730 रुपये, 632 रुपये व 248 रुपये पर आ गये। एसीसी, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में 1-1 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 452 रुपये, 680 रुपये व 1234 रुपये पर आ गये।
एचडीएफसी, टीसीएस, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एचडीएफसी बैंक और टाटा पॉवर के शेयरों में भी मामूली गिरावट रही, जबकि 11.59 फीसदी की मजबूती के साथ सत्यम 151 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा 2.5 फीसदी की तेजी के साथ रैनबैक्सी 223 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस 1 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 207 रुपये पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम के शेयरों में करीबन 1-1 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 421 रुपये व 1197 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही आईटीसी, हिंडाल्को और रिलायंस के शेयरों में भी मामूली तेजी रही।
सेंसेक्स के अब तक के कारोबार के दौरान लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गयी है। अब तक कुल 2275 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1332 लुढ़के, 867 चढे और 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।