Categories: बाजार

22 अंकों की गिरावट के साथ 8673 पर पहुंचा सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 5:08 AM IST

12 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स लाल निशाने पर पहुंच गया। सुबह से जारी तेजी का रुख गिरावट में परिवर्तित होकर सेंसेक्स 22 अंक लुढ़क कर 8673 के स्तर पर पहुंच गया।


इस दौरान गिरने वाले शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस सबसे आगे रहा। इसके शेयरों में 3.68 फीसदी की गिरावट आयी औऱ यह 188 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा मारुति और हिंडाल्को के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव 517 रुपये व 50 रुपये पर आ गये।

करीबन 3 फीसदी की गिरावट के साथ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर क्रमशः 269 रुपये व 1149 रुपये पर आ गये। इसके अलावा टाटा स्टील और टाटा पॉवर के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। इनके शेयर 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 147 रुपये व 638 रुपये पर पहुंच गये।

रैनबैक्सी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसबीआई के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की कमजोरी आयी और यह क्रमशः 200 रुपये, 54 रुपये व 1052 रुपये पर आ गये। वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और बीएचईएल के शेयर 1.5 फीसदी गिरकर क्रमशः 490 रुपये व 1265 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा टीसीएस और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर करीबन 1 फीसदी की गिरावट के साथ 498 रुपये व 729 रुपये पर आ गये।

इस बीच जिन शेयरों में तेजी का रुख रहा, उनमें स्टरलाइट प्रमुख रहा, जिसके शेयर करीबन 4.5 फीसदी मजबूती के साथ 213 रुपये पर पहुंच गये। 3 फीसदी की मजबूती के साथ एचडीएफसी बैंक के शेयर 857 रुपये पर पहुंच गये।

आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो 2.5 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 328 रुपये व 234 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयरों में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव 637 रुपये व 696 रुपये पर आ गये। वहीं टाटा मोटर्स और रिलायंस 1 फीसदी की मजबूती के साथ 137 रुपये व 1083 रुपये पर पहुंच गये।

सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों में इजाफा हुआ। सेंसेक्स के कुल 1821 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1172 गिरे, 590 चढ़े और 59 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : November 26, 2008 | 12:18 PM IST